ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा, यूपी में ऊर्जा का पर्याप्त भंडार, जनता को मिल रही पर्याप्त बिजली
ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 2017 से पहले बिमारू राज्य कहलाने वाला उत्तर प्रदेश अब विकास की राह पर अग्रसर है। पहले प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर धरने प्रदर्शन होते थे लेकिन अब बिजली को लेकर कहीं कोई धरना प्रदर्शन नहीं होता।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 2017 से पहले बिमारू राज्य कहलाने वाला उत्तर प्रदेश अब विकास की राह पर अग्रसर है। पहले प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर धरने प्रदर्शन होते थे, लेकिन अब बिजली को लेकर कहीं कोई धरना प्रदर्शन नहीं होता। जनता को पर्याप्त बिजली मिल रही है।
ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने रविवार की शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए योगी सरकार के 2017 से 2022 तक कार्यकाल में हुए कार्यों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय के संबंध में कहा कि विभाग द्वारा लाईन लोस को गंभीरता से लिया जा रहा है। पहले की तरह बिजली की कटौती नहीं की जाती। यदि कहीं कटौती होती भी है तो उसका कोई तकनीकी कारण या तार आदि टूटने के कारण होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार जनहित में अच्छे कार्य कर रही है चारों और विकास के कार्य हो रहे हैं। भ्रष्टाचार पर रोक लग रही है।
ऊर्जा मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं। मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी के बनने से खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेगी और अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे। इस मौके पर नगर निगम के महापौर संजीव वालिया, सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर, रामपुर विधायक देवेंद्र निम, गंगोह विधायक चौधरी किरत सिंह, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, सदस्य राज्य विधिज्ञ परिषद चौधरी प्रीतम सिंह, ब्लाक बलियाखेडी मंडल अध्यक्ष किशोर चौधरी आदि मौजूद रहे।
उन्होंने जिला कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह के आवास पर कहा कि उत्तर प्रदेश में ऊर्जा का पर्याप्त भंडार है। किसानों के नलकूपों को शीघ्र ही सस्ती बिजली की व्यवस्था की जाएगी। पत्रकारों द्वारा धार्मिक स्थलों से लाऊड स्पीकर को लेकर पूछे गए सवाल पर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है। बुलडोजर के सवाल पर कहा कि दिल्ली और राजस्थान दोनों की स्थिति अलग है। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि वह धार्मिक भावनाओं का सम्मान करे। शिवपाल और भाजपा में बढ़ती नजदीकियों और आजम खान पर पूछे सवाल पर बोले कि यह उनका आपस का मामला है। स्वागत करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, विनोद गुप्ता, राकेश गांगुली, नितिन गुप्ता, संदीप शर्मा एड., विवेक तायल, विपिन भारतीय, श्यामवीर सिंह, राखी बोहत्रा मौजूद रहे।
नागल: प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर का भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपिन सिरोही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर, मुकेश माहेश्वरी, दीपक बालिया ,वैभव अग्रवाल, ललित त्यागी, अरविंद शर्मा, अमित वालिया, मनीष शर्मा ,लोकेंद्र राणा, दिनेश चौधरी, रजनीश शर्मा आदि मौजूद रहे। मिरगपुर में बाबा फकीरादास सिद्धकुटी पहुंच दर्शन कियेमिरगपुर में बाबा फकीरादास के दर्शन के उपरांत ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री अमित भंडारी के आवास पर किसानों के साथ बैठक की। खचेडू नंबरदार, चौ. विजन, शिवकुमार प्रधान, मोहर सिंह, ठा.रणबीर सिंह एड., सोनू मावी, विरेंद्र गुर्जर मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।