आज कल के बच्चे न जाने किस दबाव में हैं..
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें अलग- अलग शहरों से आए कवियों ने वीर हास्य और देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाईं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में कविता पाठ सुनने के लिए छात्र- छात्राओं की पूरी उपस्थिति रहीं।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें अलग- अलग शहरों से आए कवियों ने वीर, हास्य और देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाईं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में कविता पाठ सुनने के लिए छात्र- छात्राओं की पूरी उपस्थिति रहीं।
सभागार में हरियाणा के कवि अनिल ने बच्चों के उपर अंकों के बोझ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कल के बच्चे न जाने किस दबाव में रहते हैं, मां- बाप का प्यार कंप्यूटर, टीवी और मोबाइल पर है। कवि प्रदीप सरावा ने सुनाया कि कैसे मुमकिन है कि पानी में जाकर खुश्क रहें। डूबना पड़ता है, मोती निकालने के लिए। संजीव त्यागी ने सुनाया कि है खुद्दारी सीने में वतन की दुश्मन को बता देना, गिरेगा जहां लहू मेरा वही सरहद बता देना। अगर लिपट कर आऊंगा मैं ध्वज तिरंगे में कभी तो कोई पूछे मेरा मजहब तो हिदुस्तान बता देना। मुमताज नसीम ने सुनाया कि कई साल बाद मिले हो तुम कहां खो गए थे। जवाब दो मेरे आंसुओं को, ना पूछो तुम मेरे आंसुओं का हिसाब दो। प्रियांशु गजेंद्र और डा. नदीम शाद ने अपनी कविताओं से तालियां बटोरीं। कवि सुमनेश सुमन ने सुनाया कि नफरतों से मिलेंगे बस पतन के रास्ते, खुशियों के चमन बोवो मिलेंगे वतन के वास्ते। साथ ही देशभक्ति की कविता सुनाया। विजेंद्र सिंह, कशिश मुरादाबादी ने भी अपनी कविताएं सुनाई। कवि मनवीर मधुर ने अपने अंदाज से संचालन कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आइएएस निशांत जैन रहे। कुलपति प्रो. एनके तनेजा, प्रतिकुलपति वाई विमला, प्रो. विघ्नेश त्यागी, प्रो. वीरपाल सिहं, प्रो. बिदु शर्मा, प्रो. एसके चौबे सहित अन्य सभी शिक्षक व छात्र- छात्राएं रहें।
छात्रों ने की हूटिग
कवि सम्मेलन में कुछ कविताओं पर छात्रों ने जमकर हूटिग भी की। जिससे काव्य पाठ करने वाले कवि असहज दिखे। छात्रों ने बीच- बीच में जयकारे लगाकर माहौल भी बनाया।
कवि सम्मेलन व मुशायरे में खूब बजीं तालियां
मेरठ: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कचहरी परिसर स्थित पंडित नानक चंद सभागार में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज रजत सिंह जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला जज ने अपने संबोधन में कहा कि महान होने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है मानवीय मूल्यों का होना। हम सबको चौधरी चरण सिंह के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। इसके बाद दोपहर तीन बजे कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। इससे पहले सुबह के समय हवन-पूजन कर प्रसाद का वितरण किया। हम ख्याल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरे में कवि मंजर भोपाली, डा. पापुलर मेरठी, डा. नवाज देवबंदी, मंजीत सिंह, हरशाद बेताब, ओमकार गुलशन, अजहर इकबाल, परवीन राही, डा. शुभम त्यागी, खुशबू शर्मा आदि ने अपनी कविता व कलाम प्रस्तुत किए। शाम सात बजे तक कार्यक्रम चला और खूब तालियां बजीं। कार्यक्रम में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी महामंत्री सचिन चौधरी, चौधरी नरेन्द्र पाल सिंह ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान गजेंद्र सिंह धामा, अब्दुल जब्बार खान, सतीश चंद गुप्ता, रेखा त्यागी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।