Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझसे अब कभी बात मत करना... 14 दिनों तक इस तरह छुपाकर रखा राज, मुस्कान के पिता का चौंकाने वाला बयान

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 08:52 PM (IST)

    सौरभ हत्याकांड में नए खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान ने हत्या छुपाने के लिए सौरभ के मोबाइल से उसके दोस्तों को मैसेज भेजे जिससे किसी को शक न हो। उसने लिखा कि वह परिवार संग घूमने गया है और संपर्क न करने को कहा। इस वजह से 14 दिनों तक मामला छिपा रहा। मुस्कान के पिता प्रमोद ने बताया कि उसने खुद बेटी से सच उगलवाकर पुलिस को सौंपा।

    Hero Image
    मुस्कान के पिता का चौंकाने वाला बयान

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सौरभ हत्याकांड में हर बीते दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान और साहिल ने हत्या का सच छुपाने के लिए कई हथकंडे अपनाए। मुस्कान सौरभ के मोबाइल से सौरभ बनकर उसके दोस्तों से चैट किया कर ती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान उसका मोबाइल चला रही थी। सौरभ का जो दोस्त उसे काल करता था। मुस्कान वॉट्सएप पर उसे मैसेज लिखकर भेजती थी कि हम परिवार के संग घूमने आए है। अब कभी मुझसे बात मत करना।

    हर किसी का जवाब मुस्कान ने सौरभ के मोबाइल पर मैसेज कर दिया। गलत तरीके से मैसेज करने की वजह से हर किसी ने सौरभ को कॉल करनी तक बंद कर दी। यही कारण है कि 14 दिनों तक हत्याकांड छिपा रहा।

    मुस्कान के पिता का बयान

    सौरभ हत्याकांड में मुस्कान के पिता का भी नया बयान सामने आया है। प्रमोद ने बताया, "जब हम पुलिस स्टेशन जा रहे थे, तो मैंने स्कूटर रोककर उससे बात की और सच बताने को कहा। तब उसने कबूल किया कि उसने और उसके दोस्त ने मिलकर उसके सौरभ की हत्या की है।

    उन्होंने लाश को ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट डाल दिया। इसके बाद मैंने उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर सच बताने को कहा। इसी तरह मामला सुलझा।"

    मेरे दामाद को न्याय मिलना चाहिए: प्रमोद

    उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द फैसला आना चाहिए और वे अपनी बेटी के लिए फांसी से कम सजा नहीं चाहते। कहा, "उसने जो किया वह बहुत गलत है... मेरे दामाद को न्याय मिलना चाहिए।"

    पांच माह से कर रहे थे साहिल और मुस्कान तंत्र क्रिया

    सौरभ की हत्या में साहिल का वध शब्द का प्रयोग करना और सिर के साथ दोनों हाथों की हथैली को काट देना। दिल पर चाकू रखकर मुस्कान के हाथ से वार करना, उसके बाद रात के तीन बजे सिर और हाथों को बैग में डालकर साहिल का अपने घर ले जाना। अंधविश्वास में पड़कर स्नैपचैट पर मरी हुई मां से बात करना। कमरे की दीवारों पर डरावनी चित्रकारी करना। यह सबकुछ तंत्र-मंत्र की तरफ इशारा कर रहा है।

    साहिल के घर पर बना चित्र

    अभी तक जांच में सामने आया कि शायद यह तंत्र क्रिया साहिल और मुस्कान कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि प्राप्त करने के लिए कर रहे थे। मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से भी कर्ण पिशाचनी माता के बारे में जानकारी ली थी। थाने में गिरफ्तारी के बाद भी कविता को साहिल शुक्ला ने बताया था कि 25 दिनों के बाद उनके पिता भी बच नहीं पाएंगे।

    साहिल के कहने भर से ही पिता अनिल रस्तोगी को हार्ट अटैक पड़ गया। माना जा रहा है कि कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि हासिल कर साहिल अपनी मरी हुई मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी। दरअसल, मुस्कान अपनी मौसी को मां से भी ज्यादा मानती थी। इसी के चलते मुस्कान ने थाने में ही कविता रस्तोगी को कह दिया था कि वह उसकी सौतेली मां है, उसकी असली मां मौसी जूली थी। 

    ये भी पढ़ें - 

    सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, मृतक की मां ने किए चौंकाने वाले दावे; मुस्कान के परिवार ने दिए ये जवाब