Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सामान्य बुखार को हल्के में न लें, यह है 'खतरे' का अलार्म

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 16 Sep 2021 04:00 AM (IST)

    मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं। बुखार आने पर उसे हल्के में बिल्कुल न लें क्योंकि बुखार डेंगू वायरल के अलावा स्क्रब टायफस व लेप्टोस्पायरोसिस समेत अन्य बीमारी से संक्रमित होने का एक अलार्म हो सकता है। इसी कारण यह चिंता का विषय है। चिकित्सकों का कहना कि बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

    Hero Image
    सामान्य बुखार को हल्के में न लें, यह है 'खतरे' का अलार्म

    मेरठ, जेएनएन। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं। बुखार आने पर उसे हल्के में बिल्कुल न लें, क्योंकि बुखार डेंगू, वायरल के अलावा स्क्रब टायफस व लेप्टोस्पायरोसिस समेत अन्य बीमारी से संक्रमित होने का एक अलार्म हो सकता है। इसी कारण यह चिंता का विषय है। चिकित्सकों का कहना कि बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में स्क्रब टायफस का पहला मरीज मिलने से इसकी रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. अरविंद कुमार ने बताया कि स्क्रब टायफस व लेप्टोस्पायरोसिस से ग्रसित मरीज में उभरने वाले लक्षण डेंगू व मलेरिया से मेल खाने की वजह इसका समय रहते उपचार शुरू करना जरूरी है। स्क्रब टायफस व लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी जानवरों द्वारा इंसानों में फैलती हैं। इसी कारण इन दोनों बीमारियों की चपेट में आने का खतरा उन लोगों में अधिक है, जो पशुपालन, ग्रामीण परिवेश या झाड़ी या जंगल के आसपास रहते हैं। दोनों रोग बैक्टीरिया से इंसानों में फैलते हैं। इसी वजह से इनसे ग्रसित मरीज को दो से तीन हफ्ते तक उचित इलाज न मिलने पर उसकी समस्या बढ़ सकती है। अधिक लापरवाही बरतने पर मरीज की जान तक पर बन सकती है। मेडिकल में संदिग्ध मरीजों में रोग की पहचान के लिए जांच होगी।

    स्क्रब टायफस के लक्षण

    -बुखार के साथ सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द

    -जी मितलाना, उल्टी होना

    -शरीर पर छोटे-छोटे काले निशान के साथ दाने, पपड़ी

    -पैरों व शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छोटी-छोटी गिल्टी

    लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण

    -100 से 104 फारेनहाइट तक बुखार

    -पीलिया से मिलते-जुलते कुछ लक्षण

    -पैरों में सूजन