डीएन कालेज को अब नैक की रिपोर्ट का इंतजार
डीएन डिग्री कालेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) पियर टीम का निरीक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया।

मेरठ, जेएनएन। डीएन डिग्री कालेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) पियर टीम का निरीक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया। टीम के सदस्यों ने कालेज के शिक्षकों के आत्मविश्वास से जवाब और कालेज की आधारभूत ढांचे और रिपोर्ट से काफी संतुष्ट रही है। अब कालेज को नैक की रिपोर्ट का इंतजार है।
पियर टीम के चेयरपर्सन प्रो. एमएम गोयल, प्रो. वाई वी रामी रेड्डी व ममता मुथाल ने कालेज का निरीक्षण किया। शुक्रवार को दूसरे दिन टीम ने आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित कक्ष (आइक्यूएसी) में पांच वर्ष की उपलब्धियों को देखा। प्रबंध समिति की बैठक की रिपोर्ट, छात्र संघ यूनियन के चुनाव की प्रक्रिया की जांच की। गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों और गैर शिक्षकों की उपस्थिति को भी देखा गया। विश्वविद्यालय परीक्षाओं में नकल संबंधित यूएफएम प्रपत्रों की भी जांच की। इसके बाद नैक टीम के चेयरपर्सन ने निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट प्रबंध समिति और शिक्षकों को सौंप दी। प्राचार्य डा. बीएस यादव ने दो दिन से कड़ी मेहनत के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नैक से कालेज को ए प्लस प्लस ग्रेड मिलेगा।
बाक्स में लगाएं:::
नैक से अभी कन्नी काट रहे कालेज
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कालेजों की संख्या एक हजार से अधिक है, लेकिन अभी नैक कराने वाले कालेजों की संख्या कम है। राजकीय कालेज भी नैक से पीछे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से अब नैक न कराने वाले कालेजों को ग्रांट नहीं देने की बात कही गई है। दूसरी ओर शासन से भी नई शिक्षा नीति के बाद नैक ग्रेडिग कालेज को ही सुविधा दी जाएगी। सीसीएसयू के कालेजों में यह है हाल
कालेज - कुल - नैक
राजकीय - 18- 4
एडेड - 50- 13
निजी कालेज - 946- 22

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।