Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Road: डीएम-एसएसपी कांवड़ पटरी मार्ग पहुंचे, अधिकारियों के क्लियर कहा- लापरवाही पर सीधे होंगे सस्पेंड

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:07 PM (IST)

    मेरठ में डीएम और एसएसपी ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा से पहले सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। भोला झाल पर सफाई टूटी दीवारों की मरम्मत और शिविरों की जानकारी ली गई। अधिकारियों ने पेड़ों की टहनियों को हटाने और झाड़ियों को साफ करने के भी आदेश दिए।

    Hero Image
    डीएम और एसएसपी ने कांवड़ पटरी मार्ग का किया निरीक्षण

    संवाद सूत्र, जानी खुर्द। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग का गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट किया कि 11 जुलाई से पहले सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू है। जिसके लिए जिलास्तरीय बैठक के बाद अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जायजा लेना शुरू कर दिया है। गुरुवार को डीएम डा. वीके सिंह व एसएसपी डा. विपिन ताडा चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित भोला झाल पर पहुंचे।

    जहां संबंधित विभाग के अधिकारियों को भोला झाल पर साफ-सफाई व टूटी हुई दीवार को ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कांवड़ मार्ग पर लगने वाले शिविरों के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही कांवड़ मार्ग पर आ रही पेड़ों की टहनियों को भी हटाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

    वहीं, अधिकारियों ने जानी गंगनहर पुल का भी निरीक्षण किया। एसएसपी ने भोला चौकी का निरीक्षण किया। भोला चौकी पर लगी हुई पुराने चौकी इंचार्ज की नेम प्लेट हटाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए। इसके अलावा रोहटा क्षेत्र में भी कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया।

    निर्देशित किया कि कांवड़ पटरी मार्ग पर क्रश बरियर के पास उगी झाड़ियों को समय से कटवा दिया जाए। वहीं, सीडीओ नूपुर गोयल ने भी नानू पुल के पास कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया।