Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुशासन का जीवन में है बहुत बड़ा महत्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 01:55 AM (IST)

    कनोहर लाल डिग्री कालेज में मंगलवार को अनुशासन परिषद की ओर से महान विभूतियों के जीवन में अनुशासन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    अनुशासन का जीवन में है बहुत बड़ा महत्व

    मेरठ, जेएनएन। कनोहर लाल डिग्री कालेज में मंगलवार को अनुशासन परिषद की ओर से महान विभूतियों के जीवन में अनुशासन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वक्ताओं ने जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि गिन्नी देवी कालेज मोदीनगर की एसोसिएट प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने कहा कि अनुशासन केवल छात्र-छात्राओं के लिए नहीं बल्कि सभी प्राणियों के लिए आवश्यक है। महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेयी, स्वामी विवेकानंद जैसे महान विभूतियों के जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व रहा है। प्राचार्य डा. किरण प्रदीप ने सभी के जीवन में अनुशासन की सख्त आवश्यकता पर जोर दिया। संचालन विनीता गुप्ता ने किया। संयोजिका स्मृति यादव, पूजा, अंशुल बंसल, अंचल चौधरी, प्रेरणा गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजर्षि टंडन विवि में मनाई जयंती

    उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। क्षेत्रीय समन्यवक डा. पूनम गर्ग, डा. दीपा त्यागी, पारुल त्यागी ने इसमें प्रतिभाग किया। स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अमित कुमार, कविता अग्रवाल, मिथिलेश तिवारी, आशीष व दीपक का सहयोग रहा।

    युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं विवेकानंद

    महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज और चिकित्सालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी हुई। जिसमें बीएएमएस के छात्रों ने युवा शक्ति पर गीत, कविता और अपने विचार रखे। संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा। संस्थान के सीईओ डा. आशीष बालियान ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव ने कहा कि अच्छे संस्कारों के साथ उचित शिक्षा प्राप्त कर युवा जनमानस को जागरूक कर सकते हैं। इस अवसर पर रामपाल सिंह, आरके कौशिक, डा. अजीत कुमार, डा. किरण पूजा आदि उपस्थित रहे।

    लक्ष्य प्राप्ति तक चलते रहो

    शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में साहित्यिक और सांस्कृतिक परिषद की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्राचार्य दिनेश चंद्र और डा. लता कुमार ने छात्राओं को उनके लक्ष्य प्राप्ति तक चलते रहने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में शिवानी, सोनाली ठाकुर, शिवानी हिरनवाल विजेता रहीं। निर्णायक मंडल में डा. अमर ज्योति व नीता सक्सेना रहीं।

    स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलें युवा

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर चौधरी चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता महेश राठौर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में देश भर में मनाता है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने की आज आवश्यकता है। मुख्य अतिथि मुदित गर्ग ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को देश सेवा करने के किये तैयार करने का काम विद्यार्थी परिषद कर रही है। समाज सेवी अजय गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि आज युवाओं को एक समय मे अनेक काम करने की आवश्यकता है। प्रांत सह छात्रा प्रमुख अंजली चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को पूरे देश युवा सप्ताह के रूप में राष्ट्रीय युवा दिवस को मानता है। श्रद्धा रस्तोगी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उत्तम सैनी, सनी तोमर, ध्रुव गोस्वामी, विवेक त्यागी, ललिता राठौर, शिवानी, नेहा गौतम, जतिन भाटी, सात्विक शर्मा, अर्जुन आदि रहे।