B.Ed Admission in UP: यूपी में बीएड कॉलेजों में खाली बच गईं कई सीटें, अब सीधे एडमिशन का प्रोसेस शुरू
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद मेरठ के बीएड कॉलेजों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दो दिनों में ही 30 हजार से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है। काउंसलिंग के माध्यम से 14 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया था। निजी कॉलेजों में सीधे प्रवेश खुलने से प्रवेश प्रक्रिया में तेजी आई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के अब बीएड कालेजों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गए हैं। पहली, दूसरी एवं पूल काउंसलिंग के बाद शनिवार से कालेज में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया खोल दी गयी है।
सीधे प्रवेश की प्रक्रिया खुलते ही प्रवेश में भी तेजी आयी है। साथ ही दो दिन में करीब 30 हजार प्रवेश हो गये हैं। काउंसलिंग में 14 हजार छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिए थे। इस तरह अब तक 46 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिए हैं।
बीएड में प्रवेश के लिए हुई लिखित परीक्षा के बाद करीब 3.09 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता पायी थी और उन्हें रैंक दिए गए थे। इसके लिए काउंसलिंग शुरू हुई, तो पहले चरण में मेरिट में अच्छा स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को राजकीय व सहायता प्राप्त कालेज आवंटन किया गया।
इसके बाद दूसरे और पूल चरण में प्रवेश दिए गए, लेकिन इस प्रक्रिया में कम ही छात्र-छात्राएं शामिलहुए। तीनों चरण की काउंसलिंग में लगभग 14 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। पहले चरण में 10,540, दूसरे चरण में 3,100 तथा पूल चरण में 400 प्रवेश हुए।
इसके बाद शनिवार 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे से स्ववित्त पोषित (निजी) बीएड कालेजों में सीधे प्रवेश खोल दिए गए। प्रवेश के लिए पोर्टल प्रारंभ होते ही प्रवेश की गति बढ़ गयी।
शनिवार को ही 22 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया था, जो पहले तीन चरण से अधिक है। रविवार को भी प्रवेश तेज गति से चलती रही और रात तक लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश की प्रक्रिया करायी। इस तरह दो दिन में 35 हजार से अधिक प्रवेश हो चुके हैं। निजी कालेज ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी। सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होते ही कालेज स्तर पर प्रवेश कराए गए।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बीएड के करीब तीन सौ कालेज संबद्ध हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं अब अपनी पसंद के कालेज में जाकर खाली सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं।
कालेज में कराना है लागइन
बीएड प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी ही कालेज में प्रवेश ले सकते हैं। इसके तहत छात्र-छात्राओं को कालेज में लागइन कराना है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी आइडी से प्रवेश लेंगे। इस पर अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओपीडी आएगा, जो उसने प्रवेश परीक्षा के समय पंजीकृत कराया है। ओपीडी (वनटाइम पासवर्ड) आते ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।