पड़ताल: वेस्ट यूपी में लापरवाही की हद पार, कांवड़ियों के पैरों को घायल करेंगी इस इलाके की बदहाल सड़कें
22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है लापरवाह देखिए कि अभी तक कांवड़ मार्गों के गड्ढे नहीं भरे गए हैं। सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कांवड़ गंगनहर पटरी से अधिक संख्या में कांवड़िए अपनी यात्रा पूरी करते हैं लेकिन अभी तक कांवड़ पटरी मार्ग पर गड्ढे हैं। राधना-पाली के मार्गों पर जलभराव व गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
संबंधित विभागों ने खूब किया दावा
दिल्ली रोड पर वीनस गार्डन के सामने गढ्ढे। जागरण।
मरम्मत की राह देख रही गंगनहर कांवड़ पटरी
दिल्ली रोड पर गड्ढे ही गड्ढे
ये हैं मुख्य कांवड़ मार्ग
-
मेरठ-दिल्ली रोड -
चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी गंगनहर मार्ग -
मध्य गंगनहर अनूपशहर शाखा मार्ग -
राष्ट्रीय राजमार्ग-58 (मेरठ-रुड़की-हरिद्वार रोड) -
नावला-रार्धना-सरूरपुर रजवाहा मार्ग -
मेरठ-गढ़ रोड -
मेरठ-हापुड़ रोड -
मोदीपुरम चेक पोस्ट से बेगमपुल मार्ग
कांवड़ यात्रा से पहले सड़कों की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। अब बरसात के कारण कुछ दिक्कत हो रही है। शीघ्र ही सभी सड़कों के गड्ढे भरकर मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए जोनल व सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्रों की निगरानी करने के साथ कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। - दीपक मीणा, डीएम
दिल्ली रोड का निर्माण एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। अधिकांश हिस्से पर कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। बरसात के कारण कुछ स्थानों पर काम रुका था। -पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी
ये भी पढ़ें -
'...पर बोझ डालना उचित नहीं', मेरठ सांसद अरुण गोविल के सामने BJP के ही पार्षदों ने रख दी ये मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।