Meerut Airport: मेरठ की हवाई पट्टी को लेकर सांसद ने ये क्या मांग रख दी, कहा- पांच जिलों को होगा बड़ा फायदा
बागपत सांसद राजकुमार सागवान ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन से मुलाकात कर परतापुर हवाई पट्टी से छोटे विमान शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेरठ सहारनपुर मुजफ्फरनगर और बागपत के व्यापारियों को इससे फायदा होगा।सांसद ने मेरठ से लखनऊ प्रयागराज वाराणसी और अयोध्या के लिए छोटे विमान चलाने का सुझाव दिया जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बागपत सांसद राजकुमार सागवान ने बुधवार को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन से मुलाकात की परतापुर हवाई पट्टी से छोटे प्लेन उड़ाने की मांग की है। बताया कि इससे मेरठ ही नहीं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली के व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा।
सांसद ने बताया कि चेयरमैन विपिन कुमार को बताया गया कि मेरठ से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या के लिए छोटे प्लेन उड़ाए जाए। चेयरमैन के संज्ञान में लाया गया कि मेरठ और उसके आसपास के क्षेत्र के शहरों के लोग बड़ी संख्या में रोजाना लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या अपने कामों से जाते हैं।
जिसमें व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में होता है। यदि छोटे प्लेन भी यहां से उड़ाए जाए तो एयरपोर्ट अथारिटी को बड़ा फायदा होगा। रैपिड ट्रेन चलने के बाद असीम संभावनाएं रोजगार के रूप में बनकर उभर रही हैं। एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद की कनेक्टिविटी गई है।
ऐसे में अब यहां पर बाहर के कारोबारी भी आकर उद्योग लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। इसलिए यहां पर छोटे प्लेन उड़ाने की बेहद जरूरत है। सांसद ने बताया कि परतापुर हवाई पट्टी पर स्टेट प्लेन आने की पहले से व्यवस्था है। छोटे प्लेन उड़ाने में जो भी अड़चने है, उन्हें दूर किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।