Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toll Tax: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का टोल हुआ महंगा, अब चुकाने होंगे इतने पैसे; करनाल हाईवे का भी बढ़ा शुल्क

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 12:10 PM (IST)

    Toll Tax New Rate मेरठ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए गाजियाबाद या करनाल हाईवे होते हुए शामली तक जाने वाले वाहन चालकों पर टोल टैक्स की अधिक मार पड़ेगी। रविवार यानी आज रात 12 बजे से मेरठ से सराय काले खां तक जाने वाले कार चालकों को काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपये के बजाय 165 रुपये शुल्क देना होगा।

    Hero Image
    Toll Tax: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का टोल हुआ महंगा, अब चुकाने होंगे इतने पैसे; करनाल हाईवे का भी बढ़ा शुल्क

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए गाजियाबाद या करनाल हाईवे होते हुए शामली तक जाने वाले वाहन चालकों पर टोल टैक्स की अधिक मार पड़ेगी। रविवार यानी आज रात 12 बजे से मेरठ से सराय काले खां तक जाने वाले कार चालकों को काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपये के बजाय 165 रुपये शुल्क देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे में दोनों तरफ का शुल्क 230 रुपये के स्थान पर 250 रुपये देना होगा। मेरठ-करनाल हाईवे पर मेरठ से वाया शामली करनाल जाने के लिए वाहन चालकों पर पांच से दस रुपये का बोझ बढ़ेगा। अलग-अलग वाहन श्रेणी के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं।

    2022 में टोल टैक्स सीमा में हुई थी कितनी बढ़ोतरी?

    काशी टोल प्रभारी भूपेश त्यागी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के आदेश के अनुपालन में रविवार की रात 12 बजे से इस मार्ग पर टोल की दरें बढ़ेंगी। एनएचएआइ ने एक अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। अब यह मंजूरी मिल गई है। इस एक्सप्रेसवे पर फिलहाल टोल शुल्क 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर है।

    संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव एनएचएआइ की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआइयू) द्वारा 25 मार्च को दिया गया था। 2022 में टोल टैक्स सीमा में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाली सभी प्रकार की कारों के लिए टैरिफ शुल्क में 10 रुपये से 60 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी।