Delhi-Meerut Expressway: बिना सूचना के गाजियाबाद से बंद किया एक्सप्रेस-वे, मेरठ की तरफ से चलते रहे वाहन
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को डाक कांवड़ियों के कारण गाजियाबाद की ओर से बंद कर दिया गया जिससे दिल्ली से लौटने वालों को परेशानी हुई। यातायात को हापुड़ की ओर मोड़ने से एनएच-9 पर जाम लग गया। एक्सप्रेसवे को विभाजित कर कांवड़ियों और वाहनों के लिए अलग मार्ग बनाए गए। गाजियाबाद पुलिस ने बिना सूचना दिए यातायात बदला जिससे लोगों को असुविधा हुई।

जागरण संवाददाता, मेरठ। डाक कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजियाबाद की तरफ से रोक दिया गया। उसकी सूचना भी नहीं दी गई, जबकि मेरठ की तरफ से दिल्ली जाने वालों के लिए एक्सप्रेसवे पर वाहनों को संचालन जारी रहा।
इसी के चलते दिल्ली गए लोगों को लौटने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी यातायात को गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ मोड दिया गया। उसी वजह से एनएच-9 पर जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली साइड में डिवाइडर रखकर दो भागों में बांट दिया गया है। एक साइड के आधे हिस्से में मेरठ से दिल्ली जाने वाले कांवड़िये और आधे हिस्से में दिल्ली जाने वाले वाहनों को चलाया गया।
रात के समय दिल्ली जाने वाले डाक कावंड़ियों की संख्या काफी बढ़ गई है, जबकि यातायात काफी कम हो गया। दिल्ली से मेरठ आने वाली साइड को गाजियाबाद से बंद कर दिया गया। दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहनों को गाजियाबाद से हापुड़ निकाला गया।
हापुड़ से वह मेरठ आ सकें। उक्त मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने से लोगों को जाम से जूझना पड़ा। सवाल है कि गाजियाबाद पुलिस ने बिना सूचना दिए ही यातायात में अचानक बदलाव कर दिया। इसी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गाजियाबाद के एसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दोपहर से बुधवार की सुबह तक एक्सप्रेसवे पर यातायात रोका गया है।
बुधवार की सुबह से एक्सप्रेसवे दोनों तरफ से पूरी तरह से सुचारू कर दिया जाएगा। एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर चारपहिया वाहनों को नहीं रोका गया है। कांवड़ियों के साथ-साथ चारपहिया वाहनों को संचालन जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।