Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Meerut Expressway: एक्सप्रेस-वे से बस का सफर और महंगा, दिल्‍ली जाने के लिए अब 15 रुपये अधिक चुकाने होंगे

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 03:58 PM (IST)

    Bus Fare On Meerut Expressway दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बस से सफर करना अब और महंगा हो गया है। बसों का किराए में मंगलवार से पांच रुपये की और वृद्धि की है। भैंसाली बस अड्डे से दिल्ली का किराया 130 रुपये किराया देना होगा।

    Hero Image
    Bus Fare On Meerut Expressway मेरठ एक्सप्रेस वे से दिल्‍ली जाने के लिए अब अधिक किराया लगेगा।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Bus Fare On Meerut Expressway दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बस से सफर करने वालों को अब और ढीली करनी होगी जेब। इस रूट पर टोल शुरू होने के बाद अब बसों का किराया भी बढ़ा दिया है। दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जाने वाली रोडवेज बसों को 520 रुपये टोल शुल्क देना पड़ रहा है। इसको देखते पूर्व में की गई वृद्धि से शुल्क समायोजित नहीं हो पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    130 रुपये किराया

    मेरठ डिपो के लेखाकार सुरेंद्र प्रेमी ने बताया कि भैंसाली बस अड्डे से दिल्ली का किराया 130 रुपये किराया देना होगा। वहीं वापसी में 140 रुपये किराया देना होगा। इस तरह टोल लागू होने के बाद यात्रियों की जेबों पर 15 रुपये अतिरिक्त किराए का बोझ पड़ेगा। मेरठ से दिल्ली एक्सप्रेस वे होते हुए सुबह सात से शाम सात बजे तक 15 बसें जा रही हैं। आरएम आरके वर्मा ने बताया कि बढ़ी दरें मंगलवार की सुबह से लागू हो जाएंगी। 

    टोल शुरू होने इस प्रकार थीं दरें

    मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार से टोल शुरू होने के साथ ही रोडवेज बसों के किराए में भी वृद्धि हो गई है। भैंसाली अड्डे से दिल्ली कश्मीरी गेट वाया एक्सप्रेस-वे जाने वाली बस के किराए में सात रुपये की वृद्धि की गई है। नोएडा जाने वाली बस का किराया नौ रुपये बढ़ गया है। भैंसाली अड्डे से कश्मीरी गेट 84 किलोमीटर है। टोल लगने से पहले इसका किराया 116 रुपये था। यह अब 123 रुपये हो गया है। वहीं, कश्मीरी गेट से भैंसाली अड्डा आते समय बसें बाईपास होकर आ रही हैं जिससे नौ किलोमीटर अतिरिक्त पड़ता है। इसलिए यह किराया अब 133 रुपये हो गया है। पहले 125 रुपये था। नोएडा डिपो की जो बसें एक्सप्रेस-वे होकर चल रही हैं उनका किराया नौ रुपये बढ़ा है। नोएडा बस अड्डे से भैंसाली बस अड्डे का किराया 99 रुपये हो गया है।

    रोडवेज की प्रत्येक बस में लगा है फास्टैग

    मेरठ डिपो के प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेरठ से वाया एक्सप्रेस-वे जाने वाली बसों की संख्या पांच है। यात्रियों की मांग को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। 15 बसें पुराने रास्ते से मोदीनगर होते हुए जाती हैं। एक्सप्रेस-वे जाने वाली बस शाहदरा, सीमापुरी होते हुए जा रही है। वहां के यात्री मेरठ से अच्छी संख्या में हैं। ये बसें सवा से डेढ़ घंटे में दिल्ली पहुंचा रही हैं, जबकि मोदीनगर से जाने पर ढाई से तीन घंटे लगते हैं इसीलिए यात्री एक्सप्रेस-वे से जाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। नोएडा से मेरठ के लिए एक्सप्रेस-वे होते हुए 10 बसें हैं। जो कि दिन भर में तीन चक्कर लगाती हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि मेरठ डिपो की सभी बसों में फास्टैग लगा है। ये मुख्यालय स्तर से लगाए हैं।

    यह भी पढ़ें : Delhi-Meerut Expressway: एक्सप्रेस-वे पर कर्मचारी ही नहीं समझ पा रहे टोल की तकनीक, बदली जा रही व्यवस्था, नहीं होगी परेशानी

    comedy show banner
    comedy show banner