Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Dehradun Highway: छह लेन का होगा दिल्ली-देहरादून हाईवे, कट बंद कर तैयार किए जाएंगे अंडरपास

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 08:58 AM (IST)

    Delhi-Dehradun Highway दिल्ली-देहरादून हाईवे पर परतापुर से दौराला तक 25 किमी की राह आसान होगी। एक ओर इस मार्ग की चौड़ाई छह लेन तक बढ़ाई जाएगी तो दूसर ...और पढ़ें

    Hero Image
    छह लेन का होगा दिल्ली-देहरादून हाईवे, कट बंद कर तैयार किए जाएंगे अंडरपास

    जागरण संवाददाता, मेरठ : दिल्ली-देहरादून हाईवे पर परतापुर से दौराला तक 25 किमी की राह आसान होगी। एक ओर इस मार्ग की चौड़ाई छह लेन तक बढ़ाई जाएगी, तो दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर यातायात को सुगम बनाने के लिए सभी रुकावट खत्म होगी। इस दूरी के सभी कटों बंद कर यहां पांच से अधिक अंडर पास व यू-टर्न व रोटरी (गोल चक्कर) तैयार की जाएंगी। मुख्य रोड से अलग सर्विस रोड बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम के निर्देश पर एनएचएआइ ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू किया है। दिल्ली-देहरादून बाईपास पर आए दिन वाहनों की तेज रफ्तार व कटों के कारण हादसे होते रहते हैं। बाइपास के किनारे पर अवैध कब्जों व आवासीय कालोनियां होने के कारण कई तरह की दिक्कत हैं। ऐसे में परतापुर से दौराला तक वाहन बिना किसी रुकावट के फर्राटा भरें, इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है।

    हादसों को रोकने के लिए तैयार की जा रही योजना

    योजना के अनुसार, सड़क के दोनों ओर रेलिंग लगाई जाएगी। जरूरी हुआ तो नए ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। बाइपास की छह लेन तक चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि बाइपास पर बेहतर यातायात व हादसों को रोकने के साथ भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इस हाईवे को विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है।

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसका सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है। यह प्रस्ताव शासन को जाएगा ताकि एनएचएआइ यह कार्य करा सके।

    दिल्ली-देहरादून बाइपास को छह लेन तक चौड़ा करने के लिए एनएचएआइ को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है। बाइपास को एक्सप्रेस-वे की तरह से कटों को बंद कर अंडरपास बनाएं जाएंगे और दोनों किनारों पर रेलिंग भी लगाई जाएगी। -दीपक मीणा, डीएम

    जनप्रतिनिधियों ने भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी थी मांग

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ 31 मई को राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मुलाकात कर बाइपास को छह लेन तक चौड़ा करने व यहां अन्य निर्माण कराए कराए जाने को लेकर मांग की थी। केंद्रीय मंत्री ने भी जनप्रतिनिधियों की मांग पर सहमति जताई थी।