Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी.

    दीन दयाल बिरिदु संभारी हरहु नाथ मम संकट भारी.. जैसी चौपाई रविवार को बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में गूंजी। इसमें स्कूली बच्चों ने रामायण की चौपाई सुनाई। कार्यक्रम पर्यटन-संस्कृति विभाग के सहयोग से संगीत नाटक अकादमी की ओर से किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Oct 2021 09:54 AM (IST)
    Hero Image
    दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी.

    मेरठ, जेएनएन। दीन दयाल बिरिदु संभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी.. जैसी चौपाई रविवार को बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में गूंजी। इसमें स्कूली बच्चों ने रामायण की चौपाई सुनाई। कार्यक्रम पर्यटन-संस्कृति विभाग के सहयोग से संगीत नाटक अकादमी की ओर से किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानस प्रतियोगिता में बच्चों ने वाद्य यंत्र और बगैर वाद्य यंत्र से रामायण की चौपाई का गान किया। साथ ही रामायण आधारित प्रश्न भी पूछे गए। इसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। मानस गान प्रतियोगिता में बालेराम स्कूल के हर्षित चौधरी प्रथम रहे। मवाना की अपूर्वा दूसरे स्थान पर रहीं। बालेराम की प्रियांशी तोमर तृतीय रहीं। सत्यकाम इंटरनेशनल की मोली वर्मा, कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर की रागिनी सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर कंकरखेड़ा के बच्चे छाए रहे। इस स्कूल की खुशी, शिवानी, यशोवर्धन त्यागी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। दीपा रानी, श्रेयांश कुमार ने सांत्वना पुरस्कार जीता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार शर्मा ने की। संयोजक नीता गुप्ता रहीं। निर्णायक में संगीत निदेशक रेनू श्रीवास्तव, पवन तिवारी रहे। अरुण जिंदल, आलोक सिसौदिया, शिल्पी गोयल, सुरेंद्र कुमार शर्मा, विनय शर्मा उपस्थित रहे।

    अगले दौर में पहुंचे : मानस गान प्रतियोगिता के विजेता अब गढ़मुक्तेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उसमें जो विजेता होंगे, उन्हें राज्यस्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

    आत्मशाति के लिए किया हवन-यज्ञ: सूरजकुंड में भारतीय जनसाधारण पार्टी कार्यकर्ताओं ने कश्मीर और लखीमपुर खीरी की घटनाओं में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए हवन-यज्ञ किया। संगठन अध्यक्ष अशोक सीवाच ने कहा कि कश्मीर में कश्मीर में आतंकियों का शिकार हुए हिदुओं के परिवार जनों कें प्रति सांत्वना व्यक्त की। संगठन द्वारा शिक्षा और चिकित्सा को हर व्यक्ति के लिए सुलभ बनाने की माग को लेकर चल रहे क्रमिक अनशन का रविवार को 52वा दिन था। मुक्ता चौधरी, शिशिर, रत्ना देवी, नंद किशोर, उमेश चंद शर्मा, अभिषेक, सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।