Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीथिका : रंगों से सजाई प्रकृति, शब्दों से कविता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jun 2019 09:00 AM (IST)

    बच्चों की जुबां जितनी प्यारी होती है उनके क्रियाकलाप भी उतने ही अच्छे होते हैं। घर में हर माता-पिता बच्चों की ऐसी गतिविधियों से हर दिन रूबरू होते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वीथिका : रंगों से सजाई प्रकृति, शब्दों से कविता

    मेरठ, जेएनएन : बच्चों की जुबां जितनी प्यारी होती है उनके क्रियाकलाप भी उतने ही अच्छे होते हैं। घर में हर माता-पिता बच्चों की ऐसी गतिविधियों से हर दिन रूबरू होते हैं। थोड़े-थोड़े अभ्यास से उनकी वही हरकतें उनका हुनर भी बन जाती हैं। बच्चों के भीतर छिपी उन्हीं कल्पनाओं को बाहर निकालने और हर किसी के समक्ष रखने के लिए ही दैनिक जागरण की ओर से वीथिका की शुरुआत की गई है। लगातार तीसरे सप्ताह वीथिका के लिए बच्चों ने ब्रश और रंगों का मेलजोल बढ़ाया तो कई रंगीन तस्वीरें महत्वपूर्ण संदेशों के साथ देखने को मिलीं। इसी कड़ी में अब बच्चों ने शब्दों को जोड़कर कविताएं भी लिखना शुरू कर दिया है। आशा है कि कक्षा आठवीं तक के बच्चों के परिजन उनकी कल्पनाओं को बाहर निकालने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। साथ ही उन्हें कुछ नया करने, लिखने, सोचने की आजादी देंगे। जिससे हमें भी कुछ नया देखने,-पढ़ने और प्रकाशित करने का अवसर मिलता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी बचाना है जरूरी

    नाम : आराध्य वर्मा

    स्कूल : दीवान पब्लिक स्कूल

    कक्षा : दो

    रुचि : कल्पना में रंग भरना

    मेरा सुपर हीरो है थॉर

    नाम : कुनाल

    स्कूल : केवी पंजाब लाइंस

    कक्षा : पांच

    रुचि : ड्राइंग

    पर्यावरण सबके लिए है

    नाम : प्रतीक मिश्रा

    स्कूल : सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल

    कक्षा : चार

    रुचि : सेना में जाना है

    रंग भरकर मिलती है खुशी

    नाम : उत्कर्ष कुमार

    स्कूल : बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल

    कक्षा : छह

    रुचि : ड्राइंग व आर्ट

    पेंटिंग करना अच्छा लगता है

    नाम : सारा कौशिक

    स्कूल : सेंट मेरीज एकेडमी

    कक्षा : छह

    रुचि : ड्राइंग, कविता लिखना व पढ़ना

    सारा की कविता

    एक राह है ऐसी ना जाने कैसी।

    कहीं सूर्य कहीं चाद, कहीं सच कहीं झूठ

    कहीं प्यार कहीं नफरत, कहीं खुशी कहीं दुख।

    दो हैं रास्ते एक मोड़ है सही, एक मोड़ है गलत।

    सोचना स्वयं है समझना स्वयं है

    कि मुझको कौन सी राह पर है जाना।

    प्रकृति से करें प्रेम

    नाम : प्रियांशु मिश्रा

    स्कूल : छाया पब्लिक स्कूल मोदीनगर

    कक्षा : आठ

    रुचि : ड्राइंग व म्यूजिक

    खुद को चमकने दो

    नाम : उमेमा वामिक

    स्कूल : जीटीबी पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड

    कक्षा : आठ

    रुचि : पेंटिंग एंड ड्राइंग

    प्रकृति है तभी हम हैं

    नाम : अनुवंश

    स्कूल : जीटीबी पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड

    कक्षा : आठ

    रुचि : प्रकृति में रंग भरना

    प्रकृति ही हमारी छाया

    नाम : विशाल

    स्कूल : आइडियल पब्लिक स्कूल

    कक्षा : आठ

    रुचि : ड्राइंग व गायन

    रंग ही मेरी दुनिया

    नाम : अनन्या मंगा

    स्कूल : जीटीबी पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड

    कक्षा : चार

    रुचि : ड्राइंग, पेंटिंग, नॉन फायर कुकिंग

    प्लास्टिक का इस्तेमाल छोड़ें

    नाम : विश्वेंद्र सिंह

    स्कूल : कृष्णा पब्लिक स्कूल

    कक्षा : आठ

    रुचि : ड्राइंग व क्राफ्टिंग

    प्रकृति खूबसूरत है

    नाम : रिया जैन

    स्कूल : न्यू ब्लूम्स पब्लिक स्कूल

    कक्षा : आठ

    रुचि : ड्राइंग एंड पेंटिंग

    तितली रानी बड़ी सयानी

    नाम : मिहिका अग्रवाल

    स्कूल : ब्रेंज एडु व‌र्ल्ड

    कक्षा : एक

    रुचि : ड्राइंग

    सेव टाइगर्स

    नाम : मनोज कुमार

    स्कूल : आर्मी पब्लिक स्कूल

    कक्षा : आठ

    रुचि : पेंटिंग

    पेंटिंग करना मेरा शौक

    नाम : चिनमय गर्ग

    स्कूल : विद्या ग्लोबल स्कूल

    कक्षा : चार

    रुचि : ड्राइंग व म्यूजिक

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप