Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर लूम फैक्ट्री की टेंपरेरी लिफ्ट में दबकर दो साल के मासूम की मौत

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Mon, 15 Apr 2019 01:59 PM (IST)

    लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पावर लूम फैक्‍ट्री की टेंपरेरी लिफ्ट के नीचे दबकर दो वर्षीय बच्‍चे की मौत व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पावर लूम फैक्ट्री की टेंपरेरी लिफ्ट में दबकर दो साल के मासूम की मौत

    मेरठ, जेएनएन। मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा में पावर लूम फैक्ट्री में लगी लिफ्ट में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को रिहायशी इलाके में फैक्ट्री चलाने पर नोटिस देने की बात कही है।
    यह है मामला
    लक्खीपुरा गली नंबर-18 में फिरासत पुत्र शौकत परिवार के साथ रहता है। मकान के पास में ही उसका पावर लूम कपड़ा बनाने का कारखाना है। फिरासत के मकान में सरधना के नवाब गढ़ी निवासी नफीस किराए पर रहता है और उसके कारखाने में ही मजदूरी करता है। रविवार की शाम 6 बजे कारखाने में लगी लिफ्ट से ऊपरी मंजिल पर ईंटे चढ़ाई जा रही थी। कारखाने में काम करने वाला 20 वर्षीय शुएब पुत्र इसरार ईंटे चढ़ा रहा था। शोएब ने नफीस के दो बच्चों 2 वर्षीय वारिस व 4 वर्षीय दानिश को भी लिफ्ट में बैठा रखा था। जैसे ही लिफ्ट को नीचे लाने के लिए बटन दबाया तो नीचे की जगह ऊपर जाने वाला बटन दब गया। लिफ्ट ने ऊपर जाकर टक्कर मारी तो उसका तार टूट गया और लिफ्ट जोर से नीचे जाकर गिरी, जिसमें तीनों दब गये। चीख-पुकार की आवाज सुन कर कारखाने में काम कर रहे लोग दौड़े और तीनों को लिफ्ट से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वारि‍स की हालत नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायलों को सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह 11 बजे जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की तो लिफ्ट को वहां से काटकर छत पर फेंक दिया गया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के बारे में पूछताछ की तो वह नहीं मिला।

    टेंपरेरी लगा रखी थी लिफ्ट
    फैक्ट्री मालिक ने जो लिफ्ट लगा रखी थी, वह चारों तरफ से बंद नहीं खुली हुई थी। टेंपरेरी तरीके से लिफ्ट लगा रखी थी। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर नजीर अली खान का कहना है कि रिहायशी इलाके में अनियमितता बरतते हुए लिफ्ट लगाने के मामले में करवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें