Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur News: कांवड़ियों की सेवा करने वाले मुस्लिम युवक पर जानलेवा हमला

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 12:58 PM (IST)

    सहारनपुर निवासी फरहान ने बताया कि वह समय-समय विभिन्‍न धर्मों के कार्यक्रमों मे हिस्सा लेते हैं। इसके चलते उन्‍हें धमकियां मिलती रहती हैं। मंगलवार रात एक कांवड़ शिविर में सेवा कर रहे थे। उन पर आरोपितों ने शिविर के पास हमला बोल दिया।

    Hero Image
    कांवड़ियों की सेवा करने वाले मुस्लिम युवक पर जानलेवा हमला

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों कीं सेवा करना मुस्लिम युवक काजी फरहान को महंगा पड़ गया। अज्ञात हमलवारों ने देर रात फरहान पर हथियारों से हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। फरहान की नाक की हड्डी भी टूट गयी और उनके सिर और आंख पर गंभीर चोट भी आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ शिविर में कर रहे थे सेवा 

    फरहान ने बताया कि मंगलवार रात अपने घर के पास लगे एक शिविर में वह सेवा कर रहे थे। इसी दौरान शिविर के पास कुछ लोग हंगामा करने लगे। फरहान जब वहां पहुचे तो उन्होंने गले मे भगवा पटका पहना हुआ था। जिसके बाद हंगामा करने वाले दूसरे युवकों ने यही है वो कहते हुए फरहान को घेर लिया। उन्‍होंने फरहान पर ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे फरहान बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसी बीच लोगो की भीड़ देखकर हमलावर फरार हो गए। उन्‍हें जिला अस्पताल लाया गया। 

    पहले कांवड़ियों को फल बांटने का भी किया था विरोध 

    फरहान का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने जब अम्बाला हाईवे पर कांवड़ियों को फल बांटे तो कुछ लोगो ने उसे गलत बताते हुए विरोध किया था। हो सकता है की उसी वजह से कट्टरपंथी लोगो ने उनपर ये जानलेवा हमला किया। फरहान ने यह भी बताया की समय समय पर वो अन्य धर्मों के कार्यक्रमों मे हिस्सा लेते हैं और उनकी सेवा करते रहते है। 

    इमरान मसूद के मीडिया प्रतिनिधि भी हैं फरहान, पहले भी मिलती रही हैं धमकियां  

    फरहान ने बताया कि पहले भी उन्‍हें इसी तरह की धमकियां मिलती रहती है, लेकिन वो इन सबसे बिल्कुल भी नही डरेंगे । वही फरहान ने अपने ऊपर हुए हमले की एक तहरीर थाना मंडी पुलिस को दे दी है। वही पुलिस अधिकारी जांच के बाद इस मामले में कुछ कहने की बात कह रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि वह सपा नेता इमरान मसूद के मीडिया प्रतिनिधि भी है।