Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU: बैक पेपर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी, ये छात्र बिना फार्म भरे भी दे सकते हैं एग्‍जाम

    By Himanshu DiwediEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 07:50 PM (IST)

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में इस साल जो छात्र बैक और कोविड-19 के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए उन्हें परीक्षा के लिए एक औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    CCSU ने बैक पेपर के लिए परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि जारी की है।

    मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में इस साल जो छात्र बैक और कोविड-19 के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए, उन्हें परीक्षा के लिए एक और मौका दिया गया है। छात्र अपने समेस्‍टर और वार्षिक दोनों के फार्म भर सकते हैं। इसके लिए विवि प्रशासन ने तिथि तय कर दी है। इस तारीख तक ही छात्र फार्म जमा करा सकते हैं। इसके बाद फार्म मान्‍य नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में सेमेस्टर और वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत इस साल जिनकी परीक्षा हुई है। उन सभी कोर्स में बैक परीक्षा और कोविड-19 के कारण परीक्षा देने से वंचित हो गए छात्रों को परीक्षा के लिए मौका दिया गया है। ऐसे सभी छात्र- छात्राएं 21 दिसंबर से आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। 28 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे।

    ये छात्र बिना फार्म भरे दे सकते हैं एग्‍जाम

    फार्म भरने के बाद 30 दिसंबर तक कालेजों में जमा किए जा सकेंगे। 31 दिसंबर तक परीक्षा फार्म को विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा। विवि ने जिन छात्रों ने पूर्व में परीक्षा फार्म भरा था लेकिन कोविड के परीक्षा नहीं दे पाए, उन्हें परीक्षा फार्म भरने की जरूरत नहीं है। वह पहले से जारी प्रवेश पत्र को विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर स्पेशल बैक पेपर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विवि ने सभी कोर्स की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।