Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में बोलीं सलमान खान की हीरोइन रहीं डेजी शाह- कई बार कोशिश करने पर भी नहीं मिलती कामयाबी

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 06:34 PM (IST)

    Daisy Shah सलमान खान की जय हो सहित कई फिल्‍मों में काम कर चुकीं डेजी शाह शनिवार को मेरठ पहुंचीं। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्‍होंने अभिनेत्री के तौर पर अपने काम और सफलता को लेकर बेबाकी से बात की। कहा कि सफलता न मिलने पर दुखी नहीं होना चाहिए।

    Hero Image
    सलमान खान की हीरोइन रहीं डेजी शाह मेरठ में

    मेरठ, जागरण संवाददाता। कोशिश करना हमारे हाथ में होता है। कई बार जो हम सोचते हैं, वह हासिल नहीं होता, हो सकता है वह आपके लिए बना ही न हो। इसके लिए मन को दुखी नहीं करना चाहिए। यह बात शनिवार को जेपी रेजीडेंसी फेस 2 के प्री-लांचिंग समारोह में पहुंची एक्ट्रेस डेजी शाह ने पत्रकार वार्ता में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय हो से मिला था बड़ा ब्रेक

    मुम्‍बई में जन्‍मी डेजी शाह को सलमान खान की फिल्‍म जय हो से बड़ा ब्रेक मिला था, लेकिन फिल्‍म को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। इस कारण उनका करियर बहुत आगे नहीं गया। हालांकि हेट स्‍टोरी 3 और रेस 3 आदि फिल्‍मों में उन्‍हें पसंद किया गया।

    काफी छोटी उम्र में शुरू की माडलिंग

    उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र में माडलिंग से की थी। जब वह कक्षा दस में पढ़ रहीं थीं तो उस दौरान भी उन्‍होंने माडलिंग कंपटिशन में अवार्ड जीता था। कुछ साउथ की फिल्‍मों में भी उन्‍होंने काम किया। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से ट्रेनिंग ली और उनकी सहायक भी रहीं। इसके बाद उन्‍हें सलमान खान की हीरोइन बनने का अवसर मिला, लेकिन भाग्‍य ने उनका साथ नहीं दिया।

    'दिल को पसंद आने वाला काम करने पर मिलती है कामयाबी'

    पत्रकार वार्ता के दौरान बालीवुड में काफी प्रयास के बाद भी अपेक्षित सफलता न मिलने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि कई बार कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती। ऐसे में किसी को भी दुखी नहीं होना चाहिए। एनीमल एक्‍टिविस्‍ट के तौर पर काम कर रहीं डेजी ने कहा कि जो चीजें दिल को बहुत पसंद होती हैं, यदि आप उस ओर प्रयास करते हैं तो कामयाबी जरूर मिलती है। इस दौरान जेपी संस्‍थान के सचिव अनुराग अग्रवाल व प्रबंध निदेशक विशाल अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। उन्‍होंने जेपी रेजीडेंसी फेस-2 का भ्रमण किया। इस अवसर पर इन्वेस्टर्स क्लीनिक के वाइस प्रेजीडेंट अतुल मडलोई आदि भी मौजूद रहे।

    उधर, रात को आयोजित फैशन शो में डेजी शाह आकर्षण का केंद्र रहीं।  

    comedy show banner
    comedy show banner