दशहरे पर खरीदारी कर ग्राहकों ने खूब भरे कूपन
दैनिक जागरण त्योहारों के सीजन में शापिंग उत्सव-2018 का तोहफा लेकर आया है। जिसमें खरीदारी करके शहरवासी लाखों रुपये के इनाम जीत सकते हैं। ...और पढ़ें

शॉपिंग उत्सव के ग्राहकों की हर दुकान पर लगी भीड़
जासं, मेरठ : दैनिक जागरण त्योहारों के सीजन में शापिंग उत्सव-2018 का तोहफा लेकर आया है। जिसमें खरीदारी करके शहरवासी लाखों रुपये के इनाम जीत सकते हैं।
त्योहारों में खरीदारी की दोगुना लाभ उठाने के उद्देश्य से दैनिकजागरण अपने पाठकों-उपभोक्ताओं और दुकानदारों के लिए शॉपिंग उत्सव-2018 लेकर आया है। इस उत्सव में अनगिनत उपहार हैं। सबसे बड़े शॉपिंग अवार्ड 'ग्रेट इंडियन शॉपिंग उत्सव' में शुक्रवार यानि दशहरा पर्व का दिन कुछ खास रहा। जिसमें शहर की हजारों दुकानों और रिटेलर्स के यहां जाकर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की और कूपन प्राप्त किए। जिन्हें भरकर ग्राहकों ने बॉक्स में डाला ऐसा करके वह बेहद आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। यह लक्की विजेता आप भी हो सकते हैं। इसमें हर पखवाड़े एक ड्रा निकलेगा और फिर होगा मेगा ड्रा। जिसमें होंगे करोड़ो के इनाम। अब तैयार हो जाइए और त्योहारों में जमकर खरीदारी करके खूब इनाम पाइए।
कूपन भरने के बाद अब इनाम का इंतजार
एक ओर जहां शॉपिंग उत्सव में ग्राहक का इनाम ड्रा में निकलेगा। वहीं दुकान को भी इससे पब्लिसिटी मिल रही है। इतना ही नहीं मेगा ड्रा में वह विदेश यात्रा का टिकट भी जीत सकते हैं। इसके अलावा छह कारें, छह मोटरसाइकिल, छह सोने के हार, 63 एलईडी, 63 माइक्रोवेव ओवन और 63 मोबाइल फोन भी शामिल हैं।
दुकानदारों ने योजना का सराहा
शॉपिंग उत्सव योजना की सराहना करते हुए आबू प्लाजा स्थित रघुनंदन ज्वेलर्स के डायरेक्टर तन्मय अग्रवाल और जैना ज्वेलर्स के डायरेक्टर अंकुर जैन का कहना है कि त्योहारों के सीजन में यह दोहरा उत्साह का माहौल है कि लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं और कूपन भी भर रहे हैं। वहीं बेगमपुल स्थित कल्याणजी साड़ी वाले के मालिक रजत जैन का कहना है कि इस योजना से दुकानदार और ग्राहक दोनों का फायदा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।