सहारनपुर में उत्तम शुगर मिल शेरमऊ का पेराई सत्र आरंभ, इन किसानों को किया सम्मानित
सहारनपुर के गंगोह की उत्तम शुगर मिल के पेराई सत्र का विधि विधान के साथ शुभारंभ कर दिया गया है। सबसे पहले गन्ना डालने वाले किसानों को सम्मानित भी किया ...और पढ़ें

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह की उत्तम शुगर मिल के पेराई सत्र का विधि विधान के साथ शुभारंभ कर दिया गया है। सबसे पहले गन्ना डालने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया।
बुधवार को शेरमऊ स्थित उत्तम शुगर मिल के पेराई सत्र का विधि विधान के साथ शुभारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर सांसद प्रदीप चौधरी, मिल उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जीएम इंजीनियरिंग आदेश प्रकाश कौशिक, जीएम प्रोडक्शन अरविंद कुमार, जीएम केन राकेश दीक्षित, गन्ना विकास जीएम घनश्याम सिंह, मैनेजर एचआर अमित बंसल, सोसायटी सचिव ओमवीर सिंह, मिल सहायक प्रबंधक ओ पी यादव, गन्ना विकास निरीक्षक उभयदान, गन्ना विकास निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, विभाग के अधिकारी ग्रंथी कश्मीर सिंह, संजय प्रधान, सहित अनेक राजनीतिक, सामाजिक एवं किसान शामिल रहे।
सांसद प्रदीप चौधरी, मिल अधिकारियों, वहां मौजूद राजनीतिक, सामाजिक लोगों एवं किसानों द्वारा चेन में गन्ना डालकर मिल का उदघाटन किया गया। मिल अधिकारियों ने किसानों से साफ़ सुथरा व पर्ची के अनुसार गन्ना लाने की अपील की।
कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह मिल अधिकारियों को अवगत कराए। किसानों की जायज़ समस्याओं का समाधान मिल की प्राथमिकता मे है। मिल की ओर से गन्ने की पहली बुग्गी व ट्राली लाने वाले गांव शेरमऊ निवासी वेदप्रकाश, गांव नाहरमाजरा निवासी महिपाल सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। हवन यज्ञ की रस्म पंडित मनोज शर्मा द्वारा की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।