महोत्सव के अंतिम दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़..पूजा-अर्चना
हस्तिनापुर कस्बे में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में शुक्रवार को अंतिम दिन भक्तों ने दशमी की पूजा के साथ ही माता अनेक रूपों की पूजा अर्चना की। पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

मेरठ, जेएनएन। हस्तिनापुर कस्बे में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में शुक्रवार को अंतिम दिन भक्तों ने दशमी की पूजा के साथ ही माता अनेक रूपों की पूजा अर्चना की। पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
मां दुर्गा पूजा महोत्सव में बंगाली बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात पूजा महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप चक्रवर्ती ने दशमी पूजन का महत्व बताया। महास्नान के बाद दशमी की पूजा की गई। जिसमें माता के 64 रूपों की आराधना की गई और सप्तशती पाठ किया गया। इसके पश्चात 108 बेलपत्रों द्वारा हवन कर गृहों की पूजा की गई। इसके पश्चात इन्हादि दस दिग्पाल की पूजा अर्चना पूर्ण की गई और सांयकाल में मां दुर्गा, लक्ष्मी, भगवान गणेश व काíतक आदि देवताओं की महापूजा कर मंगल आरती की गई। महोत्सव में कमेटी अध्यक्ष साधन साधू, चंदन साधु समेत समस्त बंगाली व अन्य समाज का सहयोग रहा। वहीं कस्बे की बी ब्लाक, राम कृष्ण बंग्ला एकेडमी में भी पूजा महोत्सव मे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के दरबार मे मत्था टेका।
मां दुर्गा स्वरूप सांझी का किया विसर्जन : दबथुवा में नानू गंगनहर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा स्वरूप सांझी का विसर्जन किया।
क्षेत्र के गांवों में दशहरा पर्व लोगों ने धूमधाम से मनाया। इसके बाद श्रद्धालु नानू पुल स्थित गंगनहर पर पहुंचे, जहां उन्होंने मां दुर्गा स्वरूप सांझी का ढोल-नगाड़ों के साथ विसर्जन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। वहीं, मेरठ-करनाल हाईवे पर जाम की स्थिति रही। श्रद्धालु मेरठ सदर बाजार, कंकरखेड़ा, नंगलाताशी, दबथुवा, बुबुकपुर, बहादरपुर, नानू आदि गांव से पहुंचे थे। सार्वजनी दुर्गा पूजा सोसाइटी से पल्लीचंद्र, गौतम घोष, नरेंद्र, सरवपाल आदि मौजूद रहे। वहीं, देर शाम कई जगह रावण के पुतले का दहन किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।