Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crisis of Ganga water: मेरठ में सर्किट हाउस की मुख्य पाइप लाइन फटने से गंगाजल की आपूर्ति पर संकट

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 11:00 PM (IST)

    सर्किट हाउस के भूमिगत जलाशय को जाने वाली गंगाजल की फीडर पाइप लाइन रविवार सुबह फट गई। जिसके चलते शहर में गंगाजल आपूर्ति पर संकट खड़ा हो गया है। जीएम जलकल का कहना है कि पाइप लाइन की मरम्मत में दो दिन लग सकते हैं। लोगों को परेशानी हुई है।

    Hero Image
    मेरठ में पुलिस लाइन के सामने सड़क पर बहा हजारों लीटर गंगाजल।

    मेरठ, जागरण संवादददाता। Crisis of Ganga water मेरठ में सर्किट हाउस के भूमिगत जलाशय को जाने वाली गंगाजल की फीडर पाइप लाइन रविवार सुबह फट गई। जिसके चलते शहर में गंगाजल आपूर्ति पर संकट खड़ा हो गया है। जीएम जलकल का कहना है कि पाइप लाइन की मरम्मत में दो दिन लग सकते हैं। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जलकल अनुभाग नलकूप चलाकर और टैंकर से प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशीन ने खोदाई के दौरान तोड़ी

    रविवार की सुबह प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा सर्किट हाउस में पौधरोपण कर रहे थे। ठीक उसी समय सर्किट हाउस के बाहर पुलिस लाइन के सामने से गुजर रही गंगाजल की फीडर पाइप लाइन को किसी कंपनी की मशीन ने खोदाई के दौरान तोड़ दिया। पाइप लाइन टूटते ही गंगाजल सड़क पर बहने लगा। देखते ही देखते हजारों लीटर गंगाजल से सड़क जलमग्न हो गई। जब तक जलकल अनुभाग की टीम मौके पर पहुंचती पाइप लाइन तोडऩे वाली मशीन समेत कर्मचारी वहां से भाग गए। जीएम जलकल ने फौरन भोला की झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गंगाजल आपूर्ति बंद कराई।

    कई मोहल्‍लों में पेयजल की किल्‍लत

    जीएम जलकल कुमार गौरव ने बताया कि यह पाइप लाइन सर्किट हाउस स्थित भूमिगत जलाशय को जाती है। इससे भोला की झाल से गंगाजल भूमिगत जलाशय तक पहुंचता है। सिविल लाइंस, शर्मानगर, पुलिस लाइन समेत अन्य मोहल्लों की जलापूर्ति सुबह प्रभावित हुई। नलकूप चलाकर जलापूर्ति की गई है। फिलहाल भीषण गर्मी में गंगाजल आपूर्ति ठप होने से लोगों के सामने पेयजल किल्लत हो गई है।

    मरम्मत होने तक बंद रहेगी गंगाजल आपूर्ति

    जीएम जलकल ने बताया कि पाइप लाइन मरम्मत होने तक भोला की झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर भर की गंगाजल की आपूर्ति रोकनी होगी। क्योंकि यह मुख्य फीडर लाइन है। सर्किट हाउस के साथ शर्मा स्मारक, टाउनहाल और विकासपुरी भूमिगत जलाशय को होने वाली गंगाजल आपूर्ति भी बंद रहेगी। जलनिगम ने बाहर से मेंटीनेंस टीम बुलाई है।जो पाइप लाइन की जल्द से जल्द मरम्मत करेगी।