Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19: मेरठ सहित 22 जिलों में कोविशील्ड की लाखों बूस्टर डोज बर्बाद होने की कगार पर, डॉक्टर्स ने बताई ये वजह

    By Praveen VashisthaEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 05:30 PM (IST)

    मेरठ मंडल सहित सूबे के 22 जिलों को भेजी गईं कोविशील्ड की साढ़े चार लाख बूस्टर डोज में से बड़ी संख्या के नौ फरवरी को एक्सपायर होने की आशंका है। अपर निदेशक ने मंडल के सभी सीएमओ को डोज का निर्धारित अवधि में उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    मेरठ सहित 22 जिलों में कोविशील्ड की लाखों बूस्टर डोज बर्बाद होने की कगार पर

    जागरण संवाददाता, मेरठ: कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन बहुत कारगर सिद्ध हुई है। चीन और अन्य देशों में कोरोना की लहर आने के बाद बूस्टर डोज की जरूरत महसूस की जा रही थी, लेकिन यह डोज मिलने के बाद भी लगवाने में लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। आने वाले दिनों में ऐसी ही स्थिति रही तो मेरठ मंडल सहित सूबे के 22 जिलों को भेजी गईं कोविशील्ड की साढ़े चार लाख बूस्टर डोज में से बड़ी संख्या के नौ फरवरी को एक्सपायर होने की आशंका है। उधर, अपर निदेशक ने मंडल के सभी सीएमओ को उक्त बूस्टर डोज का निर्धारित अवधि में उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोज का करना है आठ फरवरी तक उपयोग

    अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मंडल के परिसर में स्थित स्टोर से मंडल सहित अन्य जिलों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की जाती है। स्टाक आने के बाद साढ़े चार लाख कोविशील्ड की डोज 22 जिलों को भेजी गई। इनका उपयोग आठ फरवरी तक करने का लक्ष्य रखा गया। उक्त डोज नौ फरवरी को एक्सपायर हो रही है। अपर निदेशक डा. राजेंद्र सिंह से मंडल के सभी सीएमओ को निर्धारित समय तक उक्त बूस्टर डोज का उपयोग सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि बूस्टर डोज लगाने की रफ्तार बहुत धीमी है। जिले में ही बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिनों में एक हजार लोगों को भी डोज नहीं लग सकी। इससे आठ फरवरी तक 20800 कोविशील्ड का उपयोग होने की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है।

    बूस्टर डोज लगवाने आने वालों की संख्या बहुत कम

    विभाग से जुड़े कई कर्मियों और डाक्टरों ने बताया कि लोग बूस्टर डोज लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। पिछले साल भी जिले में मात्र 36 प्रतिशत लोगों ने यह डोज लगवाई थी, जबकि दो डोज लेने वालों की संख्या 94 प्रतिशत है। उधर, अपर निदेशक डा. राजेंद्र सिंह ने कोविशील्ड की साढ़े चार लाख बूस्टर डोज की एक्सपायर तिथि आगामी नौ फरवरी होने की पुष्टि की। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील भी की।