Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की रिकार्ड छलाग, 368 मरीज मिले

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:00 AM (IST)

    कोरोना बड़े उफान की ओर है। बुधवार को संक्रमितों की संख्या रिकार्ड 368 तक पहुंच गया।

    Hero Image
    कोरोना की रिकार्ड छलाग, 368 मरीज मिले

    मेरठ, जेएनएन। कोरोना बड़े उफान की ओर है। बुधवार को संक्रमितों की संख्या रिकार्ड 368 तक पहुंच गई। यह पिछले साल से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले साल एक दिन 353 कोरोना मरीज मिले थे। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 8034 सैंपलों की जाच की गई थी। इसमें आरटीपीसीआर जाच 3706 सैंपलों की हुई, जिसमें 269, जबकि 4328 सैंपलों की एंटीजन जाच की गई, जिसमें 98 पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चार मरीजों की मौत हुई है। खतरनाक बात ये है कि इनमें किसी की उम्र ज्यादा नहीं है। देवलोक कालोनी की 42 साल की महिला, राजेंद्र नगर के 54 साल के व्यक्ति, शास्त्रीनगर के 30 साल के युवक और सोमदत्त विहार निवासी 51 साल के मरीज की जान चली गई है। वायरस के घातक प्रभाव ने नई चिंता खड़ी कर दी है। ब्रहमपुरी एवं जयभीमनगर से बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। सíवलास अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि बुधवार को 70 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 1075 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। हालाकि रेलवे स्टेशन पर 148 व बस स्टेशन पर 59 सैंपलों में कोई पाजिटिव नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड के कारण स्टेडियम का ट्रायल रद: कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में नए सत्र के प्रवेश के लिए गुरुवार 15 अप्रैल को निर्धारित विभिन्न खेलों का ट्रायल फिलहाल कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए रद कर दिया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि 15 अप्रैल तक आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि है। जो भी खिलाड़ी पंजीकरण कराएंगे उनका चयन किसी अन्य विधा या उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश के लिए किया जाएगा। इसकी सूचना जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी और चयनित होने पर ई-मेल से भी दी जाएगी। इसके अलावा अब स्थिति सुधरने तक स्टेडियम में केवल प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ही स्टेडियम में प्रवेश और अभ्यास करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।