Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारी निकेतन और बाल सुधार ग्रहों में न फैलने दें कोरोना: प्रमुख सचिव

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 08:10 AM (IST)

    प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग हेकाली झिमोमी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की।

    Hero Image
    नारी निकेतन और बाल सुधार ग्रहों में न फैलने दें कोरोना: प्रमुख सचिव

    मेरठ, जेएनएन। प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग हेकाली झिमोमी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से निर्देश दिया कि नारी निकेतन और बाल सुधार गृहों में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव उपाय किया जाएं। उन्हें सुनवाई के लिए अनुमति लेकर वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विभिन्न बोर्ड के सामने पेश किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ, बरेली और सहारनपुर मंडलों में स्थापित केंद्रों तथा विभागीय संस्थाओं के प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रमुख सचिव ने कहा कि मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए काउंसलर की सेवा ली जाए। जांच और निरीक्षण के लिए आने वाले अधिकारियों को भी तब केंद्र मे प्रवेश दिया जाए जब उनके पास कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव हो।

    निदेशक महिला कल्याण मनोज कुमार राय ने कहा कि नई महिलाओं और बच्चों को प्रवेश से पहले कोविड जांच अवश्य कराई जाए। एंटीजन जांच में निगेटिव मिलने के बाद भी नए महिलाओं और बच्चों को केंद्र में ही क्वारंटीन किया जाएगा। आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आने के बाद ही उन्हें अन्य बच्चों के पास जाने दिया जाएगा।

    कोविड के कारण आरवीसी रैली रद: आरवीसी सेंटर एंड कालेज में मंगलवार से होने वाली ब्वायज स्पो‌र्ट्स कंपनी की भर्ती रैली को रद कर दिया गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन पहले ही सेना मुख्यालय की ओर से ऐसे सभी आयोजनों को रद किया गया है। इसके साथ ही सभी छावनियों में इस संदेश को नोटिफाई करते हुए बच्चों व उनके अभिभावकों तक भी इसकी सूचना भेजी गई। सूचना समय से हर जगह न पहुंचने के कारण कुछ बच्चे अभिभावकों संग मेरठ पहुंच भी गए थे लेकिन फिर वापस चले गए। रैली का रद करने का निर्णय इसलिए भी लिया गया क्योंकि इस रैली में करीब 10 से 12 हजार बच्चों व उनके अभिभावकों का जमावड़ा होना था। अधिक संख्या व एक जगह पर एकत्र होती भीड़ की संभावना को देखते हुए रैली को फिलहाल रद कर दिया गया है। जुलाई में स्थिति को जायजा लेते हुए इस रैली को आयोजित किया जा सकता है। तिथि तय होते ही एक बार फिर सभी छावनियों को इसकी सूचना भेजी जाएगी