Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदोलन से उभरी कांग्रेस नेता पूनम पंडित को जुबान काटने व जान से मारने की धमकी

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 01:12 PM (IST)

    कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित को कांधला के एक युवक ने जुबान काटने व जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार को पूनम पंडित ने एसएसपी दफ्तर पहुंच कर एसएसपी को श ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित को दी जुबान काटने की धमकी।

    बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। कांग्रेस नेता पूनम पंडित को कांधला के एक युवक ने जुबान काटने व जान से मारने की धमकी दी है। शुक्रवार को पूनम पंडित ने एसएसपी दफ्तर पहुंच कर शिकायती पत्र सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदोलन से महिला किसान नेता के रूप में उभरीं व कांग्रेस के टिकट पर स्याना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली पूनम पंडित शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची। सिकंदराबाद के गांव इस्माइलपुर निवासी कांग्रेस नेता पूनम पंडित ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कांधला का एक युवक पिछले कई माह से उनके मोबाइल पर काल कर जुबान काटने व जान से मारने की धमकी देता था। कुछ दिनों से यह फोन बंद था, लेकिन अब अब फिर से आरोपित युवक उनके मोबाइल पर काल करके धमकी दोहराने लगा है।

    आरोपित काल कर कहता है कि... ज्यादा बोलती हो, तुम्हारी जुबान काट ली जाएगी, जिंदा नहीं छोड़ेंगे। पूनम ने कहा कि इस तरह के फोन काल से वह मानसिक रूप से परेशान हो रही है। साथ ही जान का खतरा बना हुआ है। एसएसपी श्लोक कुमार ने कांग्रेस नेता को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने सिकंदराबाद पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।