Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-सुबह टीम को देखते ही दुकानदारों में मची हलचल, बुलडोजर के सामने खड़ी हो गई महिला; फिर क्या हुआ? 

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:41 PM (IST)

    मेरठ में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को ईव्ज चौराहे से आंबेडकर चौराहे तक बुलडोजर की मदद से लगभग 20-25 अवै ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दिन मंगलवार। समय सुबह 11 बजे। स्थान ईव्ज चौराहा से आंबेडकर चौराहे तक...। बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को देख दुकानदारों में हलचल शुरू हो गई। निगम की टीम दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए बोलती है। कुछ दुकानदार तो खुद ही अतिक्रमण हटाने लगते हैं, लेकिन कुछ ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला और एक पुरुष दुकानदार तो बुलडोजर के सामने ही खड़े हो गए। बाद में उन्हें जबरन नगर निगम की टीम ने हटाया और उनकी टिनशेड वाली दुकानों और लकड़ी के खोखों को सड़क से हटाया। दरअसल, पूरे शहर में इस समय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान एडीएम सिटी बृजेश सिंह और सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में चल रहा है।

    शहर के कुछ हिस्सों से अतिक्रमण हटा दिया गया है। मंगलवार को टीम ने ईव्ज चौराहे से आंबेडकर चौराहे तक अतिक्रमण हटाया। नगर निगम के सहायक नगरायुक्त शरदपाल ने बताया कि इस दौरान उन्होंने 20-25 अवैध दुकानों को हटाया। इन दुकानदारों को पहले ही नोटिस दिए हुए थे, लेकिन उन्होंने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया।

    जब बुलडोजर दुकान के सामने पहुंचा तो कुछ ने खुद ही हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान टिनशेड से बनी दुकानें, लकड़ी के खोखे, आंबेडकर चौराहे के समीप नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। विकास भवन के गेट के नजदीक फोटो स्टेट की दुकान के सामने किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।

    यहां दुकानदारों ने किया विरोधमेघदूत पुलिया के समीप जब नगर निगम की टीम एक टिनशेड से बनी अवैध दुकान को हटाने लगी तो यहां दुकानदार बुलडोजर के सामने खड़ा हो गया। नगर निगम की टीम ने जबरन उसे हटाया। इसके बाद आंबेडकर चौराहे पर ही एक महिला की दुकान को हटाया गया तो वह भी बुलडोजर के सामने खड़ी हो गई। यहां भी अतिक्रमण हटाया गया।

    आज शहर में पीडब्ल्यूडी चलाएगा अभियान

    सहायक नगर आयुक्त शरदपाल ने बताया कि बुधवार को पीडब्ल्यूडी अपनी सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। शहर में जहां-जहां पर पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं और वहां पर अवैध रूप से खोखे, टिनशेड से दुकानें बनाई हुई हैं, उन्हें हटाया जाएगा।