Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने जीती कोरोना से जंग, काम पर लौटते ही दिए निर्देश Meerut News

    By Himanshu DiwediEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 07:31 PM (IST)

    विधान परिषद शिक्षक स्नातक खंड मेरठ (एमएलसी) चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण की शिकार हुई मेरठ मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम कोरोना को हराकर शनिवार को काम पर लौट आई हैं। अपना कार्यभार ग्रहण कर सभी जिलाधिकारियों से किसान आंदोलन के बारे में जानकारी ली।

    Hero Image
    मेरठ में कार्यभार संभालते ही एक्‍शन में दिखीं कमिश्‍नर।

    मेरठ, जेएनएन। विधान परिषद शिक्षक स्नातक खंड मेरठ (एमएलसी) चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण की शिकार हुई मेरठ मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम कोरोना को हराकर शनिवार को काम पर लौट आई हैं। उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया तथा सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात करके किसान आंदोलन और कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कार्य के संबंध में जानकारी ली। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएलसी चुनाव की मतगणना के तत्काल बाद कमिश्नर अनीता सी मेश्राम का स्वास्थ्य खराब हो गया था। जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। उनकी अस्वस्थता के दौरान शासन ने कमिश्नर पद का अतिरिक्त कार्यभार 7 दिसंबर को नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी को सौंपा था।

    कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तथा स्वस्थ होने के बाद कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने शनिवार 19 दिसंबर को अपना कार्यभार संभाल लिया और इसकी सूचना शासन में नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल को भेज दी। कमिश्नर ने काम शुरू करते ही सबसे पहले सभी जनपदों के डीएम से फोन पर बात करके कोरोना संक्रमण की रोकथाम और किसान आंदोलन के संबंध में अपडेट ली और निर्दश दिए। कमिश्नर ने बताया कि अब वे स्वस्थ हैं। सोमवार को कई महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिंग निर्धारित हैं।