कर्नल सीके नायडू ट्राफी : मेरठ के पांच खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने यूपी को दिलाई रोमांचक जीत
Col CK Nayudu Trophy मेरठ में कर्नल सीके नायडू ट्राफी में शहर के खिलाड़ियों की बदौलत यूपी ने जीत हासिल की है। दो इनिंग के 20 विकेट में 13 विकेट मेरठ के खिलाडिय़ों ने चटकाए सुनील व ऋषभ को पांच-पांच विकेट।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Col CK Nayudu Trophy कर्नल सीके नायडू ट्राफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ डेज क्रिकेट मैच में मेरठ के पांच खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन ने उत्तर प्रदेश की टीम को दमदार जीत दिलाई है। 22 मार्च को शुरू हुए मैच में पहली पारी में उप्र टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम ने दूसरी पारी में वापसी ही नहीं की बल्कि मैच भी जीत लिया। प्लेइंग-11 में शामिल मेरठ के पांच खिलाडिय़ों में दो पारी के 20 विकेटों में 13 विकेट झटके। इनमें सुनील कुमार और ऋषभ बंसल के पांच-पांच विकेट हैं। वहीं बल्लेबाजों ने 246 रनों का योगदान दिया जिसमें समीर चौधरी ने दूसरी पारी में दमदार शतकीय पारी खेलते हुए 128 रनों का योगदान दिया। मेरठ के समीर चौधरी की कप्तानी में उप्र टीम ने यह मैच चार रनों से जीत लिया।
खिलाडिय़ों ने की दमदार वापसी, जीता मैच
पहली पारी में उप्र टीम 59 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई। अधिकतम 30 रन समीर चौधरी और अंचित यादव ही बना सके। हिमाचल प्रदेश टीम ने पहली पारी में 81.1 ओवर में 334 रनों का लक्ष्य दिया। उप्र की ओर से सुनील कुमार ने पांच, ऋषभ बंसल ने दो और पूर्णांक त्यागी ने प्रिंस व नदीम के साथ एक-एक विकेट लिया। दूसरी पारी में उप्र टीम ने 111.3 ओवर खेलकर 384 रनों का लक्ष्य दिया। समीर रिजवी ने 52 और समीर चौधरी ने 128 रन बनाएं। उप्र के आंजनेय ने 81 और प्रिंस यादव ने भी 71 रनों का योगदान दिया। उप्र ने दूसरी पारी में हिमाचल टीम को 59.2 ओवर में 205 रन पर ही सभी को आउट कर दिया। उप्र की ओर से ऋषभ व प्रिंस यादव ने तीन-तीन विकेट और समीर चौधरी ने दो विकेट झटके।
मैच में मेरठ का प्रदर्शन
बल्लेबाजी प्रथम पारी द्वितीय पारी
समीर चौधरी 30 रन 128 रन
समीर रिजवी 09 रन 52 रन
सुनील कुमार 05 रन 03 रन
ऋषभ बंसल 08 रन 01 रन
पूर्णांक त्यागी 00 रन 10 रन
गेंदबाजी प्रथम पारी द्वितीय पारी
सुनील कुमार 05 विकेट 00
ऋषभ बंसल 02 विकेट 03 विकेट
समीर चौधरी 00 02 विकेट
पूर्णांक त्यागी 01 विकेट 00
रोमांचक मैच में मेरठ कालेज को हरा श्रीराम कालेज चैंपियन
वहीं मेरठ कालेज की ओर से भामाशाह पार्क में आयोजित चौ. चरण सिंह विवि अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल व बेहद रोमांचक मैच में मेरठ कालेज को हराकर श्रीराम कालेज मुजफ्फरनगर की टीम चैंपियन बनी है। श्रीराम कालेज ने यह मैच तीन विकेट से जीता है। श्रीराम कालेज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ कालेज टीम ने पहले 10 ओवर में ही चार विकेट खोने के बाद भी 246 रनों का लक्ष्य दिया। शांतनु ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाए। उनके साथ पुष्कर ने 33 और दिव्यांश ने 27 रन बनाए। जवाबी पारी में श्रीराम कालेज की टीम ने 247 रन बनाकर मैच जीत लिया। अनिवेश ने 62 रन, हर्षित नामदेव ने 48 रन और विशाल ने 35 रन बनाए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित क्रिकेटर प्रवीण कुमार एवं आयोजन अध्यक्ष मेरठ कालेज के प्राचार्य प्रो. एसएन शर्मा ने विजेता व उप-विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।