Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CM योगी आदित्‍यनाथ बोले, बहन-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों का होगा 'राम नाम सत्‍य'

    By Himanshu DiwediEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 06:23 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कड़े शब्‍दों में अपराधियों को संदेश देते हुए कहा कि यूपी के बहन-बेटियों को अब डरने की जरुरत नहीं है। पुलिस को खुली छूट दे दी गई है जो भी बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी करेगा। उसका राम नाम सत्‍य होना तय है।

    Hero Image
    मेरठ में योगी आदित्‍यनाथ ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है।

    मेरठ, जेएनएन। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को सुबह सड़क मार्ग से गाजियाबाद से मेरठ पहुंचे। यहां इन्‍होंने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल कृषि विश्‍वविद्यालय में किसानों व छात्रों को संबोधित किया। सीएम योगी ने मेरठ में 325 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिल्‍यांस किया। सीएम योगी संबोधन के दौरान अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यूपी में बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी की गई तो उनकी 'राम नाम सत्‍य' की यात्रा निकाली जाएगी। मुख्‍यमंत्री के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह व केंद्रीय मंत्री बीके सिंह समेत कई और नेता मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्री ने कड़े शब्‍दों में अपराधियों को संदेश देते हुए कहा कि यूपी के बहन-बेटियों को अब डरने की जरुरत नहीं है। पुलिस को खुली छूट दे दी गई है, जो भी बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी करेगा। उसे किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मनचलों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बहन बेटियों के साथ छेड़खानी करने वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो उनकी 'राम नाम सत्‍य है' की यात्रा निकलना तय है।

    किसानों के सहारे साध रहे निशाना

    किसानों के जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ ऐसे लोग है, जो किसानों को भ्रम में डालकर आंदोलन को हवा दे रहे हैं। योगी ने कहा कि इनसे किसानों का विकास देखा नहीं जाता है। ये किसानों के आंदोलन के बहाने उपद्रवियों को छुड़ाने का ऐजेंडा चला रहे हैं। किसान आंदोलन में उपद्रवियों के पोस्‍टर लेकर विरोध कर रहे हैं।

    मेरठ में नहीं उतर पाया योगी का हेलीकॉप्‍टर

    मुख्‍यमंत्री को मेरठ में आने का सुबह 11 बजे का कार्यक्रम था। लेकिन खराब मौसम के कारण वे समय से नहीं पहुंच सके। तकरीब 12 बजे के आसपास योगी का हेलीकॉप्‍टर मेरठ पहुंच गया था। लेकिन कोहरे के कारण उतर न‍हीं पाया, लिहाजा उन्‍हें गाजियाबाद वापस ही जाना पड़ा। वहां से उनके लिए सड़क मार्ग से आने का प्रबंध किया गया। एक बजकर 25 मिनट पर योगी का काफिला मेरठ पहुंच गया। यहां पर संबोधन के बाद वे बागपत रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां से तकरीबन चार बजे मेरठ से चले गए।