Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी जान देकर मालिक के इकलौते बेटे की जान बचा गई 'मिनी', वफादारी की इससे अच्छी नहीं होगी मिसाल

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:30 AM (IST)

    दौराला में अजय कुमार के बेटे वंश पर एक जहरीले सांप ने हमला किया। वंश के जागने पर सांप ने उस पर कई बार हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया। इस दौरान उनकी पालतू कुतिया ने सांप पर हमला कर दिया जिससे सांप ने उसे डस लिया और कुतिया की मौत हो गई। वन विभाग को घटना की सूचना नहीं दी गई थी।

    Hero Image
    वह सांप जिसने कुतिया मिनी को काटा। सौ. मालिक

    जागरण संवाददाता, मेरठ। पालतू कुतिया (स्वान) मिनी अपने मालिक को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई। इस दौरान सांप के डसने से कुतिया की मौत हो गई। स्वजन ने बेहद जहरीले सांप को किसी तरह डंडे के सहारे डिब्बे में बंद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान अजय कुमार उर्फ कल्लू कोल्हू का संचालन करते हैं। उनका 23 साल का इकलौता पुत्र वंश बीसीए कर रहा है। मंगलवार रात वंश अपने कमरे में सोया था। स्वजन छत पर सो रहे थे।

    वंश ने बताया कि रात करीब एक बजे वह उठा तो देखा कि सांप उसकी चारपाई पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है। वंश ने उससे बचने का प्रयास किया। इसी दौरान घर की पालतू अमेरिकन बुली नस्ल की कुतिया मिनी वहां आ गई और भोंकते हुए सांप से भिड़ गई।

    सांप ने कुतिया को डस लिया और उसकी मौत हो गई। स्वजन ने मशक्कत के बाद डंडे से सांप को बाहर निकाला। उसे प्लास्टिक के डिब्बे में बंद किया और नहर किनारे छोड़ दिया।

    स्वजन ने इस दौरान वीडियो भी बना लिया। रेंजर का कहना है कि उन्हें सांप के बारे में सूचना नहीं मिली। फोटो में दिख रहा सांप रसेल वाइपर है, जो बेहद जहरीला होता है।