अपनी जान देकर मालिक के इकलौते बेटे की जान बचा गई 'मिनी', वफादारी की इससे अच्छी नहीं होगी मिसाल
दौराला में अजय कुमार के बेटे वंश पर एक जहरीले सांप ने हमला किया। वंश के जागने पर सांप ने उस पर कई बार हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया। इस दौरान उनकी पालतू कुतिया ने सांप पर हमला कर दिया जिससे सांप ने उसे डस लिया और कुतिया की मौत हो गई। वन विभाग को घटना की सूचना नहीं दी गई थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। पालतू कुतिया (स्वान) मिनी अपने मालिक को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई। इस दौरान सांप के डसने से कुतिया की मौत हो गई। स्वजन ने बेहद जहरीले सांप को किसी तरह डंडे के सहारे डिब्बे में बंद किया।
किसान अजय कुमार उर्फ कल्लू कोल्हू का संचालन करते हैं। उनका 23 साल का इकलौता पुत्र वंश बीसीए कर रहा है। मंगलवार रात वंश अपने कमरे में सोया था। स्वजन छत पर सो रहे थे।
वंश ने बताया कि रात करीब एक बजे वह उठा तो देखा कि सांप उसकी चारपाई पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है। वंश ने उससे बचने का प्रयास किया। इसी दौरान घर की पालतू अमेरिकन बुली नस्ल की कुतिया मिनी वहां आ गई और भोंकते हुए सांप से भिड़ गई।
सांप ने कुतिया को डस लिया और उसकी मौत हो गई। स्वजन ने मशक्कत के बाद डंडे से सांप को बाहर निकाला। उसे प्लास्टिक के डिब्बे में बंद किया और नहर किनारे छोड़ दिया।
स्वजन ने इस दौरान वीडियो भी बना लिया। रेंजर का कहना है कि उन्हें सांप के बारे में सूचना नहीं मिली। फोटो में दिख रहा सांप रसेल वाइपर है, जो बेहद जहरीला होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।