Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहले पानी में डुबाकर मारने की कोशि‍श, बेहोश होने पर काटा प्राइवेट पार्ट; आरोपि‍यों के बयान सुनकर पुल‍िस भी रह गई दंग

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 09:14 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में क्लीनिक संचालक के साथ हुई घटना दिल दहलाने वाली है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की बयानगी सुनकर पुलिसकर्मियों के भी दिल दहल गए। घटना के बारे में उन्होंने बताया कि उनका मकसद क्लीनिक संचालक की हत्या करना ही था। उन्होंने उसे बेहोशी वाली दबाई दी। होश खोने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। पानी भरी बाल्टी में उसका मुंह डुबाया।

    Hero Image
    मेरठ के पाली क्लीनिक संचालक के साथ हुई दिल दहलाने वाली घटना।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। परीक्षितगढ़ स्थित पाली क्लीनिक में पाली क्लीनिक संचालक के साथ हुई घटना दिल दहलाने वाली है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की बयानगी सुनकर पुलिसकर्मियों के भी दिल दहल गए। घटना के बारे में उन्होंने बताया कि उनका मकसद क्लीनिक संचालक की हत्या करना ही था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने उसे बेहोशी वाली दबाई दी। होश खोने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। पानी भरी बाल्टी में उसका मुंह डुबाया। जब अचेत होकर गिर गया तो लगा वह मर गया। इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट उस्तरे से काटा गया। पुलिस ने शनिवार को क्लीनिक खोला और जांच कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली। पूरे क्लीनिक व ऊपर बने कमरे की फोटोग्राफी और वीडियो बनाई। इस दौरान घायल के स्वजन भी वहां मौजूद रहे।

    आरोप‍ियों की ग‍िरफ्तारी से पर‍िजन भी हैरान

    पाली क्लीनिक संचालक के स्वजन ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया तो वह हैरत में रह गए। दरअसल, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि संचालक जिंदा बचेगा। इसी कारण तीनों घर पर चैन की नींद सो रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बताया कि मरीज बनकर एक महिला से दस से ज्यादा कॉल कराई गई। इसके बाद जैसे ही वह क्लीनिक पर आया पहले से ताक में खड़े तीनों आरोपित क्लीनिक पहुंच गए। संचालक को अपनी बातों में फंसाया और ऊपरी कमरे में ले गए। यहां उसे होली की पार्टी की बात कहकर शराब में बेहोशी की दवा दी।

    कमरे में फर्श पर फैला था खून

    जब उसे बाल्टी के पानी में डुबाकर मारने का प्रयास किया तो जमकर हाथापाई हुई। इसमें बेड भी टूट गया। कमरे का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। क्लीनिक के प्रथम तल के कमरे में पूरे फर्श पर खून फैला था। संचालक को मृत समझकर आरोपित चले गए। क्लीनिक पर आई सफाईकर्मी ने यह हालात देख लोगों को सूचना दी। पाली क्लीनिक संचालक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वजन उसे आनंद हॉस्पिटल से दिल्ली ले गए। यहां उसका ऑपरेशन किया गया। फिलहाल, उसे स्वजन दिल्ली से मंगलपांडे नगर स्थित ब्रेनवे आर्थो व न्यूरो रिहाब हॉस्पिटल ले आए हैं।

    तंज कसने पर दोस्त की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

    उधर, बुलंदशहर के खुर्जा में तंज कसने पर दोस्त की धारदार हथियार से गर्दन के पीछे की तरफ हमला करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है।

    यह भी पढ़ें: मेरठ में विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मुकदमा, नमाज का वीडियो अपलोड करने वाला छात्र गिरफ्तार