Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 11वीं क्लास के किशाेर की इस जिद पर मां ने लगाई फटकार, मेरठ से रूठकर दिल्ली पहुंच गया छात्र

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 01:32 PM (IST)

    Meerut News In Hindi पड़ोसी किशोरी से बात करने पर मां ने डांटा तो घर छोड़कर दिल्ली पहुंच गया कक्षा 11 का छात्र। मोनी ने बताया कि किशाेरी को मैसेज भेजने के साथ साथ किशोरी से शादी करने की भी जिद कर रहा था। मां ने उसे डांट लगा दी थी । सोमवार को कृष्णा स्कूल के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।

    Hero Image
    पड़ोसी किशोरी से बात करने पर मां ने डांटा तो घर छोड़कर दिल्ली पहुंच गया कक्षा 11 का छात्र

    जागरण संवाददाता मेरठ। पड़ोसी किशोरी से इंस्टाग्राम पर मैसेज करने पर मां के डांट दिया, जिस पर कक्षा 11 के छात्र ने घर छोड़ दिल्ली चला गया। पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया है। छात्र को रिटायर्ड फौजी ने मदद कर पहले अबू लाइन स्थित नवीन होटल में रुकवाया उसके बाद कपड़े खरीद कर उसे दिल्ली भेज दिया। रिटायर फौजी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित जवाहर कॉलोनी निवासी मोनी का बेटा कृष्णा ऋषभ एकडमी में कक्षा 11 का छात्र है। मोनी के अनुसार कृष्णा पड़ोस में रहने वाली किशोरी से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर मैसेज करता था। डांट लगाने पर बेटा घर से नहीं लाैटा और भाग गया।

    ये भी पढ़ेंः 'राम मंदिर आंदोलन के कारसेवक अराजक तत्व' स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, कहा- गोलियां चलवाकर सपा सरकार ने निभाया था कर्तव्य

    परिवार के लोगों ने सदर बाजार थाने में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कृष्ण को दिल्ली से बरामद कर लिया है। पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि एक रिटायर फौजी हरिंदर सिंह निवासी स्याना बुलंदशहर ने उसकी भागने में मदद की है। उसने पहले उसे आबूलेन स्थित होटल में रुकवाया। उसके बाद कपड़े खरीदार कर दिए और दिल्ली भेज दिया। पुलिस ने स्याना से रिटायर फौजी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया।