Meerut News: मस्जिद के बाहर सपा-गठबंधन प्रत्याशी और एएसपी के बीच नोकझोंक, जानिए पूरा मामला
Meerut News ईद पर नमाज पढ़कर फूंसवाली मस्जिद से बाहर निकल रहे मुस्लिमों को बधाई दे रहे सपा-गठबंधन प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा को एएसपी ने टोक दिया और आचार संहिता का हवाला देते हुए उनके गले से पार्टी का पटका उतरवा दिया। एएसपी ने सपा प्रत्याशी को धार्मिक स्थल पर प्रचार करने से रोका और गले से पार्टी का पटका उतारने के लिए कहा। दोनों के बीच हल्की नोकझोंक हुई।

राजीव पंडित, बड़ौत। ईद पर नमाज पढ़कर फूंसवाली मस्जिद से बाहर निकल रहे मुस्लिमों को बधाई दे रहे सपा-गठबंधन प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा को एएसपी ने टोक दिया और आचार संहिता का हवाला देते हुए उनके गले से पार्टी का पटका उतरवा दिया। इस दौरान दोनों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। उसके बाद सपा प्रत्याशी वहां से चले गए।
नगर में स्थित फूंसवाली मस्जिद में गुरुवार की सुबह नमाज पढ़कर मुस्लिम लोग बाहर निकल रहे थे। मस्जिद के बाहर सपा-गठबंधन उम्मीदवार पंडित अमरपाल शर्मा मुस्लिमों को ईद की बधाई दे रहे थे। इसी दौरान वहां एएसपी एनपी सिंह और सीओ सवि रत्न गौतम पहुंच गए।
पार्टी का पटका उतारने पर नोकझोंक
एएसपी ने सपा प्रत्याशी को धार्मिक स्थल पर प्रचार करने से रोका और गले से पार्टी का पटका उतारने के लिए कहा। दोनों के बीच हल्की नोकझोंक हुई। उसके बाद सपा उम्मीदवार ने गले से पटका उतार दिया। उधर, सपा उम्मीदवार का पुलिस से कहना था कि वह धार्मिक स्थल पर प्रचार नहीं कर रहे बल्कि सड़क पर मुस्लिमों से मिलकर ईद की शुभकामनाएं दे रहे है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
एएसपी ने बताई पूरी घटना
एएसपी ने बताया कि आचार संहिता लगी हुई है इसलिए कोई भी उम्मीदवार धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है। सपा-गठबंधन उम्मीदवार पंडित अमरपाल शर्मा के गले में पार्टी का पटका था और वह लोगों से मिल रहे थे। उन्हें पटका उतारने की सलाह दी गई थी, जो उन्होंने उतार दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।