सोमवार को जारी होगा सीआइएससीई टर्म-वन का रिजल्ट
काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआइएससीई की ओर से आयोजित सेमेस्टर-वन यानी टर्म-वन परीक्षा का रिजल्ट सोमवार (सात फरवरी) को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। इसमें 10वीं-आइसीएसई और 12वीं-आइएससी का रिजल्ट काउंसिल के करियर पोर्टल पर जारी होगा।

मेरठ, जेएनएन। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआइएससीई की ओर से आयोजित सेमेस्टर-वन यानी टर्म-वन परीक्षा का रिजल्ट सोमवार (सात फरवरी) को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। इसमें 10वीं-आइसीएसई और 12वीं-आइएससी का रिजल्ट काउंसिल के करियर पोर्टल पर जारी होगा। स्कूल करियर पोर्टल पर पूरा रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, छात्र-छात्राएं काउंसिल की वेबसाइट पर 'रिजल्ट 2021-22 सेमेस्टर-वन' पर क्लिक कर देख सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपनी यूनिक आइडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा डालना होगा।
एसएमएस से भी मिलेगा रिजल्ट
परीक्षार्थी एसएमएस भेजकर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस में आइसीएसई या आइएससी लिखकर अपना सात अंकों का यूनिक आइडी 09248082883 नंबर पर एसएमएस करना है। इससे विषय के नाम के साथ उसमें मिले अंक भेजे जाएंगे। सेमेस्टर-वन के रिजल्ट की हार्ड कापी काउंसिल की ओर से नहीं भेजी जाएगी। आनलाइन प्रतिलिपि स्कूलों को भेजी जाएंगी, जिन्हें डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।
पुनर्मूल्यांकन आवेदन 10 तक
काउंसिल ने सेमेस्टर-वन के रिजल्ट के बाद भी पुनर्मूल्यांकन का अवसर दिया है। रिजल्ट के बाद परीक्षार्थी 10 फरवरी तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइसीएसई के परीक्षार्थियों को एक हजार रुपये प्रति पेपर और आइएससी के छात्रों को एक हजार रुपये प्रति विषय शुल्क देना होगा।
तभी दे सकेंगे सेमेस्टर-टू की परीक्षा
- 10वीं या 12वीं का उत्तीर्ण सर्टिफिकेट लेने के लिए दोनों सेमेस्टर की परीक्षा देना अनिवार्य है।
- सेमेस्टर-वन में सभी या किसी एक विषय में शामिल अभ्यर्थी सेमेस्टर-टू में बैठने के योग्य हैं।
- सेमेस्टर-वन में किसी भी विषय की परीक्षा न देने वाले छात्र सेमेस्टर-टू में बैठने योग्य नहीं हैं।
- ऐसे छात्रों को 2022-23 में रेगुलर पढ़ाई कर 2023 की बोर्ड परीक्षा देनी होगी।
- सेमेस्टर-वन में किसी एक या एक से अधिक विषयों, लेकिन सभी नहीं, में अनुपस्थित छात्र सेमेस्टर-टू में उन विषयों की परीक्षा भी दे सकेंगे।
- हालांकि ऐसे छात्रों के फाइनल रिजल्ट में अनुपस्थित विषयों के अंक केवल सेमेस्टर-टू के ही जुड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।