Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्म-वन और टर्म-टू में पढ़ने होंगे समान विषय

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 08:44 PM (IST)

    काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशस यानी सीआईएससीई की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए टर्म-वन परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    टर्म-वन और टर्म-टू में पढ़ने होंगे समान विषय

    मेरठ, जेएनएन। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशस यानी सीआईएससीई की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए टर्म-वन परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। काउंसिल ने दिशा निर्देश के साथ ही एक बार फिर स्पष्ट किया है कि छात्र-छात्राओं को टर्म वन और टू दोनों ही परीक्षाओं में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना है। दोनों ही परीक्षा बराबरी का महत्व रखती हैं और अंतिम परिणाम टर्म-2 की परीक्षा के बाद ही जारी किया जाएगा। टर्म वन की परीक्षा के बाद छात्रों को कंप्यूटर आधारित मार्कशीट मिलेगी, जिसमें केवल विषय वार प्राप्तांक व पूर्णाक ही लिखे होंगे। काउंसिल ने यह बात भी स्पष्ट कर दी है कि छात्र छात्राओं को दोनों ही सेमेस्टर में एक ही विषय पढ़ने होंगे। ऐसा नहीं हो सकता कि सेमेस्टर वन के बाद टर्म वन की परीक्षा दी और किसी विषय में खराब प्रदर्शन होने पर सेमेस्टर-2 में विषय बदल लिया। इसकी सुविधा कतई नहीं मिलेगी। एक साथ होगा पेपर व उत्तर शीट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिल की ओर से जारी निर्देश के अनुसार दो सेमेस्टर और दो परीक्षाएं आयोजित करने का सुझाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति में दिया गया है। यह परीक्षा उन्हीं सुझावों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जा रही है। जिसमें टर्म -वन की परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन यानी एमसीक्यू आधारित है। काउंसिल की ओर से परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका एक साथ ही प्रदान की जाएगी। इसके प्रथम पेज पर परीक्षार्थियों को अपने यूनीक आईडी व इंडेक्स नंबर लिखने होंगे। इसके अलावा कुछ भी लिखना या मिटाना नहीं है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में सामान्य इलेक्ट्रानिक कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति होगी। पेपर पढ़ने के लिए केवल 10 मिनट का ही समय मिलेगा। समय से पहुंचें परीक्षा केंद्र

    परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में अपनी सीट पर बैठ जाना है। परीक्षा में देरी से पहुंचने वाले छात्र अगर सही कारण न बता पाए तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी तरह से नकल करने की कोशिश में पकड़े गए परीक्षार्थी का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। परीक्षा के बाद यदि कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका देखना चाहता है तो दो महीने यानी 60 दिन तक आवेदन कर सकता है। उसके बाद काउंसिल की ओर से सभी उत्तर पुस्तिकाएं नष्ट कर दी जाएंगी। परीक्षा में कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है। ज्ञातव्य है कि सीआईएससीई की कक्षा 12वीं की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी और 20 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह कक्षा दसवीं की परीक्षा 29 नवंबर को शुरू होगी और 16 दिसंबर को समाप्त होगी।