उप निदेशक से बच्चे बोले- स्कूल में बिजली नहीं, रास्ता बदहाल
उप निदेशक सांख्यिकी सुहेब अहमद ने बुधवार को खरखौदा ब्लाक के कैली पांची औ

मेरठ,जेएनएन। उप निदेशक सांख्यिकी सुहेब अहमद ने बुधवार को खरखौदा ब्लाक के कैली, पांची और बिजौली गांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों की चहारदीवारी और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पांची के प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्कूल में बिजली आपूर्ति नहीं होने तथा कच्चा रास्ता होने से परेशानियों की बात कही।
बुधवार को उप निदेशक सांख्यिकी सुहेब अहमद कैली पंचायत घर पहुंचे। उसके बाद प्राथमिक स्कूल में विकास कार्यों की जांच की। उन्होंने स्कूल के अधूरे विकास कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। उसके बाद पांची के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। प्रधानाचार्य सीमा सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मि डे मील और विकास कार्यों की जांच की। बच्चों ने उप निदेशक से कहा कि स्कूल में न बिजली है और न ही रास्ता है। अधिकारी ने फोन पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा को बदहाल रास्ता ठीक कराने और बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उसके बाद बिजौली पीएचसी का निरीक्षण किया। वैक्सीन के बारे में जानकारी ली। बिजौली में सामुदायिक शौचालय आरंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
दो पाली में पढ़ाई के विरोध में शिक्षण कार्य का बहिष्कार : कृषक इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रगतिशील के आह्वान पर शासन की शिक्षा नीति के तहत दो पाली में विद्यालय चलाने और शिक्षकों को प्रात: 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहने की बाध्यता के विरोध में बुधवार को शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया गया। शिक्षक उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर के उपरांत विद्यालय में रहकर इस विरोध का प्रस्ताव पारित किया।
शिक्षक नेता एवं संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष चौ.नरेशपाल ने कहा कि नियम अनुसार एवं अध्यादेशों में समय ग्रीष्म काल में 4 घंटे 35 मिनट और शरद काल में 5 घंटे 20 मिनट निर्धारित किया हुआ है। इसके विपरीत प्रदेश सरकार ने कालेज का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक दो पाली में निर्धारित किया है, जो नियम विरूद्ध है। उन्होंने मांग की कि अध्यापकों का समय पूर्व की भांति निर्धारित कराकर कालेज के चलाने के निर्देश नए सिरे से जारी करें। जिससे पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। सभी शिक्षक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।