बच्चे पहाड़ा सुना ही रहे थे... फिर DM ने पूछ लिया ये सवाल, पूरी क्लास 6 में पसर गया सन्नाटा
मेरठ के जिलाधिकारी ने सीडीओ बीएसए और डीपीआरओ के साथ फफूंडा के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से पहाड़े सुने और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिनमें छात्रों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कई छात्र प्रदेश और राज्य के बीच अंतर भी नहीं बता पाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
संवाद सूत्र, खरखौदा (मेरठ)। जिलाधिकारी ने सोमवार को सीडीओ, बीएसए और डीपीआरओ के साथ फफूंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से पहाड़े सुने व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। बच्चों ने पहाड़े तो सुना दिए, लेकिन सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का जबाब न दे सके। जिलाधिकारी ने पूछा कि क्या प्रदेश और राज्य एक ही हैं, इस पर कक्षा-6 का कोई भी छात्र जवाब न दे सका।
सोमवार को लगभग 12 बजे जिलाधिकारी डा. वीके सिंह सीडीओ नूपुर गोयल, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव व बीएसए आशा चौधरी के साथ फफूंडा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे व निरीक्षण किया। विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के साथ 11 सहायक अध्यापक और दो अनुदेशक कार्यरत हैं, जिसमें 11 उपस्थित थे। विद्यालय में पंजीकृत 372 छात्र-छात्राओं में से मौके पर 236 उपस्थित मिले।
कुछ बच्चे नहीं सुना पाए पहाड़ा
जिलाधिकारी ने कक्षा एक, दो, तीन और कक्षा-6 का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा-6 में चमन से 18 का पहाड़ा सुना, जबकि इति से 19 का। कामिल से उन्होंने 16 का पहाड़ा सुना। जिलाधिकारी को कुछ बच्चे पहाड़ा नहीं सुना पाए तो उन्होंने कक्षा में तैनात शिक्षिका अंजू शर्मा ने समस्त विद्यार्थियों को 20 तक पहाड़े याद कराने के निर्देश दिए।
सामान्य ज्ञान में पूछा कि प्रदेश और राज्य एक ही हैं?, जिसे कोई नहीं बता पाया। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम समेत कई अन्य प्रश्न भी पूछे, जिनका कुछ विद्यार्थियों ने संतोषपूर्ण जबाब दिया। उन्होंने शौचालय और परिसर में साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अक्रियाशील सामान नीलाम करने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।