Child Thieves Gang: सहारनपुर में बच्चा चोर होने के शक में शाहरूख की हुई थी हत्या, दो की जमकर पिटाई
Child Thieves Gang बच्चा चोरी गिरोह की इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल की जा रही अफवाहें के बीच सहारनपुर में दहशत है। यहां पर बीते दिनों एक युवक की बच्चा चोर होने के शक में कर दी थी हत्या। वहीं कल ही महिला और पुरुष को पीटा गया।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। Child Thieves Gang इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों को फैलाया जा रहा है। जिससे हर कोई भयभीत हो रहा है। यहीं कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई गांवों के ग्रामीण पहरा देने पर मजबूर हो रहे हैं। इस बीच परौली गांव में हुई युवक की हत्या के बाद शुक्रवार को बच्चा चोर समझ एक महिला और पुरुष की जमकर पिटाई कर दी गई। दोनों ने पुलिस चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई।
परौली में शक होने पर शाहरूख की हत्या
बता दें कि सात सितंबर को परौली गांव में गई मुजफ्फरनगर के शाहरूख की हत्या भी इसी शक में हुई है। शाहरूख को भी बदमाश समझकर ग्रामीणों ने गोली मार दी। यदि इन अफवाहों को नहीं रोका गया तो जल्द ही यह अफवाहें पुलिस के गले की फांस बन सकती है। ग्रामीणा का कहना है कि पुलिस देर रात तक गश्त नहीं करती है। इसलिए वह अपने गांव के बच्चों की सुरक्षा खुद कर रहे हैं।
बच्चा चोर समझकर मंदबुद्धि को पीटा
वहीं तितरों थानाक्षेत्र के गांव मोहदीनपुर में शुक्रवार की दोपहर में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर गिरोह का बताकर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। बाद में आई पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह मंदबुद्धि है।
यह है ताजा मामला
शुक्रवार दोपहर के समय मंगलौर पुलिस चौकी के समीप कुछ लोगों ने एक महिला और पुरुष को पकड़ लिया और बच्चा चोर समझ उनकी जमकर पिटाई कर डाली। दोनों ने स्वयं को बमुश्किल भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और पास ही पुलिस चौकी में जा घुसे। जब भीड़ ने चौकी में घुसने का प्रयास किया तो चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी दोनों को कोतवाली ले आए। पूछताछ में पता चला कि मारपीट का शिकार व्यक्ति राजकुमारक्षेत्र के गांव मानकी का है, जबकि महिला रुखसाना मुजफ्फरनगर के खालापार की रहने वाली है।
पुलिस ने किया जागरूक
इस बीच पुलिस ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। जिम्मेदार लोगों के साथ थानों पर बैठक की। लोगों को बताया कि बच्चा चोर गिरोह की अफवाह है। इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। दूसरे देश और प्रदेशों की वीडियो कर रहे वायरलइंटरनेट मीडिया पर दूसरे प्रदेश और देशों की वीडियो को सहारनपुर में वायरल किया जा रहा है।
वीडियो सहारनपुर के नहीं
किसी वीडियो में बच्चा चोरी की बात कहीं जा रही है तो किसी वीडियो में महिला और एक युवक को ग्रामीण पीटते हुए दिखाए जा रहे हैं। महिला और युवक को वीडियो में बच्चा चोर गिरोह के लोग बताए जा रहे हैं। इस तरह के वीडियो को सहारनपुर के किसी भी गांव का नाम लेकर वायरल किया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि यह वीडियो सहारनपुर के नहीं हैं।
एसएसपी बोले-कोई मामला अभी नहीं आया
वहीं एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पूरे जिले में अभी तक बच्चा चोरी का एक भी केस सामने नहीं आया है। इंटरनेट मीडिया पर इस तरह की अफवाह को रोकने के लिए साइबर सेल की टीम को निर्देशित कर दिया है। साइबर सेल की टीम अब वाट्सएप, यू-ट्यूब, फेसबुक, टि्वटर आदि पर नजरे रखेगी। एसएसपी का कहना है कि जिस भी वाट्सएप ग्रुप पर इस तरह की अफवाह आएगी तो उसके एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।