मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना: बागपत में कोरोना से प्रभावित महिलाओं को मिलेगी यह मदद
मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना कोरोना में पति या अन्य स्वजन को खो चुकी महिलाओं को सहारा। डीएम राज कमल यादव ने बागपत में ऐसी महिलाओं को लाभान्वित करने को चिन्हित कराने का काम शुरू करा दिया है ।

बागपत, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी की सरकार कोरोना से प्रभावित परिवारों को लेकर संवेदनशील है। अब कोरोना प्रभावित महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना शुरू की। डीएम राज कमल यादव ने बागपत में ऐसी महिलाओं को लाभान्वित करने को चिन्हित कराने का काम शुरू करा दिया है।
इस जोखिम से बचाने की कवायद
काफी महिलाओं ने कोरोना काल में अपने माता, पिता, पति, पुत्र या पुत्री अथवा संरक्षक को खोया है। शासन का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में उक्त महिलाओं के लिए विभिन्न जोखिम हैं जैसे आजीविका, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, भेदभाव और दुर्व्यवहार के साथ-साथ मानव तस्करी में पड़ने की तीव्र संभावनायें हैं। ऐसी महिलाओं को उनके संरक्षण तथा उन्नयन को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा देने को मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना संचालित की जाएगी।
ताकि सम्मान से जी सकें
पीड़ित महिलाओं को चिन्हित कर विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने, रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने, कौशल विकास को प्रशिक्षण दिला स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का काम होगा।
इन्हें मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने एक मार्च 2020 के बाद कोरोना से अपनों को खोया है। 30 नवंबर तक महिलाओं को लाभान्वित कराने का अभियान चलेगा। योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
कोरोना से प्रभावित महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा मुख्यमंत्री अभ्दुय कोचिंग योजना, स्व: रोजगार योजना, पति के मृत्यु पर विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा पुनर्विवाह को दंपत्ति पुरस्कार, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, संगिनी पदों पर नियुक्ति, स्वास्थ्य मिशन, विभागों की नियुक्ति में प्राथमिकता, मनरेगा, आजीविका मिशन, आवास योजना, स्वच्छता मिशन तथा पंचायत उद्योग योजना आदि का लाभ देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।