Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट टूर्नामेंट में छाया नेहा-अर्शी का जादू

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2020 07:30 AM (IST)

    किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना में चल रहे महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ की छाया वुमेंस क्रिकेट एकेडमी ने दो लीग मैच जीत लिए हैं।

    Hero Image
    क्रिकेट टूर्नामेंट में छाया नेहा-अर्शी का जादू

    मेरठ, जेएनएन। किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना में चल रहे महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ की छाया वुमेंस क्रिकेट एकेडमी ने दो लीग मैच जीत लिए हैं। एक मैच सोमवार रात व दूसरा मैच मंगलवार को दिन में खेला गया। रात्रि मैच में छाया वुमेंस एकेडमी ने शारदा इलेवन दिल्ली को 81 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी कर छाया एकेडमी ने 25 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाए। नेहा चिल्लर ने 64 गेंदों में 81 रन और पूजा ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए। शारदा इलेवन की बरखा वर्मा और अंतरा शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में शारदा इलेवन 25 ओवर में छह विकेट पर 120 रन ही बना सकी। प्रिया गौर ने 38 रन बनाए। छाया एकेडमी की प्रिया मिश्रा ने पांच ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। छाया एकेडमी की नेहा चिल्लर वुमेन आफ द मैच, पूजा बेस्ट फीमेल बैट्समैन और प्रिया मिश्रा बेस्ट बालर आफ द मैच चुनी गई। शारदा की प्रिया गौर बेस्ट फिल्डर रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छाया ने दिल्ली को 138 रन से हराया

    मंगलवार को पहले मैच में छाया वुमेंस क्रिकेट एकेडमी ने आरएसके क्रिकेट क्लब दिल्ली को 138 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी कर छाया एकेडमी ने 25 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। नेहा चिल्लर ने 69 गेंदों में नाबाद 116 रनों की शानदार पारी खेली। अर्शी पवार ने 84 गेंदों में 97 रन बनाए। जवाब में आरएसके वूमेन क्रिकेट क्लब 25 ओवर में आठ विकेट पर 102 रन ही बना सकी। संस्कृति चौहान ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए। छाया की रितु पाल ने चार ओवर में नौ रन देकर दो विकेट, ज्योति ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और नंदिनी कौशिक ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। छाया एकेडमी की नेहा इस मैच में भी वुमन आफ द मैच नेहा चिल्लर, अर्शी बेस्ट फीमेल बैट्समैन रितु पाल बेस्ट बालर रहीं। आरएसके की मिताली बेस्ट फिल्डर बनीं।

    दिल्ली ने कानपुर को छह विकेट से हराया

    दूसरे मैच में शारदा इलेवन दिल्ली ने रायल क्रिकेट एकेडमी कानपुर को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल एकेडमी कानपुर 22 ओवर में 125 रन पर आल आउट हो गई। आयु यादव ने 35 रन और यशिका वर्मा ने 20 रन बनाए। शारदा इलेवन की प्रिया गौड़ ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट और वैभवी सिंह ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में शारदा इलेवन ने 22.1 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। अक्षिता जैन ने 34 रन और शीना सर्राफ ने 24 रन बनाए। रायल एकेडमी की अंशिका वर्मा ने पांच ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। शारदा की प्रिया गौड़ वुमेन आफ द मैच व सीना शारदा बेस्ट फील्डर चुनी गई। रायल एकेडमी की आयु यादव बेस्ट महिला बैट्समैन और अंशिका वर्मा बेस्ट बालर चुनी गईं।

    comedy show banner
    comedy show banner