Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ की छाया एकेडमी भी अंतिम चार में

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 08:22 PM (IST)

    गेम सिटी एरीना किला रोड पर चल रहे प्रथम महिला आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार रात तीसरे मैच में रायल क्रिकेट एकेडमी कानपुर ने आरएसके क्लब दिल्ली को सात विकेट से हराया।

    Hero Image
    महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ की छाया एकेडमी भी अंतिम चार में

    मेरठ, जेएनएन। गेम सिटी एरीना किला रोड पर चल रहे प्रथम महिला आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार रात तीसरे मैच में रायल क्रिकेट एकेडमी कानपुर ने आरएसके क्लब दिल्ली को सात विकेट से हराया।

    पहले बल्लेबाजी कर आरएसके दिल्ली ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 98 रन बनाए। अश्मित ने 43 गेंदों में 98 रन बनाए। रायल कानपुर की फरहा ने पांच ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में रायल एकेडमी कानपुर ने 14.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुनैना मिश्रा ने 40 गेंदों में 52 रन और पूजा उपाध्याय ने 24 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए। आरएसके की मिताली ने 4.4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। वुमन आफ द मैच सुनैना मिश्रा, बेस्ट फीमेल बैट्समैन अश्मित, बेस्ट बालर फरहा और बेस्ट फील्डर फलक व संस्कृति चौहान रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारदा दिल्ली ने आरएस दिल्ली को हराया

    गुरुवार को पहले मैच में शारदा इलेवन दिल्ली ने आरएसके क्लब दिल्ली को तीन विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी कर आरएसके दिल्ली 20.5 ओवर में 107 रन पर आउट हो गई। अश्मित ने 43 गेंद में 44 रन और प्राची ने 26 गेंदों में 21 रन बनाए। शारदा इलेवन दिल्ली बरखा वर्मा ने 4.4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट और वैभवी सिंह ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में शारदा इलेवन ने 22.4 ओवर में सात विकेट पर 109 रन बनाकर जीत दर्ज की। अंतरा शर्मा ने 43 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। आरएसके की निधि ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए। वुमन असफ द मैच अंतरा शर्मा, बेस्ट फीमेल बैट्समैन अश्मित, बेस्ट बालर बरखा वर्मा, बेस्ट फील्डर निधि रहीं।

    मेरठ ने कानपुर को हराया

    दूसरे मैच में छाया एकेडमी मेरठ ने रायलएकेडमी कानपुर को 98 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी कर छाया एकेडमी ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन बनाए। पूजा ने 51 गेंदों में 47 रन, छाया ने 15 गेंदों में 30 रन और रितु सिंह ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए। रायल की ललिता राजपूत ने 25 रन देकर दो विकेट, फराह ने 30 रन देकर दो विकेट और वर्षा शर्मा ने 43 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में रायल कानपुर 19.4 ओवर में 75 रन पर आलआउट हो गई। वर्षा शर्मा ने 15 गेंदों में 13 रन बनाए। छाया एकेडमी की रितु सिंह ने 3.4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट और नेहा चिल्लर ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। वुमन आफ द मैच ऋतु सिंह, बेस्ट फीमेल बैट्समैन पूजा, बेस्ट बालर ललिता राजपूत और बेस्ट फिल्डर यशिका शर्मा रही।

    comedy show banner
    comedy show banner