नए साल पर रेस्टोरेंट-होटल जाने से पहले चेक कर लें ये बातें, वरना पुलिस से हो सकता है सामना!
नए साल के जश्न को देखते हुए मेरठ पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एडीजी डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन में बैठक कर सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि होटल रेस्टोरेंट रिसोर्ट प्रमुख स्थानों और बाजारों में विशेष सतर्कता बरती जाए। सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए ।

पुलिस लाइन में जिले के अधिकारियों व थाना प्रभारियों संग बैठक करते एडीजी डीके ठाकुर : सौ. पुलिस
चौराहे पर यातायात पुलिस तैनात रहे: एडीजी
पुलिस ने बाइक शोरूम में हुई चोरी का किया राजफाश
वहीं, मीरापुर में करीब ढ़ाई माह पूर्व बाइक शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया। पुलिस को आरोपितों के कब्जे से चोरी की दो बाइक व दो लैपटाप मिले हैं।इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान कुतुबपुर झाल के निकट से मेरठ के कस्बा लावड़ निवासी शादाब पुत्र ताहिर व कामिल पुत्र सत्तार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को इनके कब्जे से पानीपत से चोरी हुई दो बाइक व ढ़ाई माह पूर्व मीरापुर के बाइपास स्थित बाइक शोरूम से चोरी हुए दो लैपटाप भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों चोर बेहद शातिर हैं तथा इन्होंने 13 अक्टूबर की रात में बाइक शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बता दें कि चोरी की घटना के दौरान बाइक शोरूम स्वामी ने वहां से 40 हजार की नकदी, तीन लैपटॉप, तीन मोबाइल समेत टूल्स व स्पेयर पार्ट्स चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।