Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौधरी जयंत की पत्नी चारू ने किया ट्वीट, आखिर इतनी आफत क्यों, अंत में लिख दी ऐसी बात

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 07:39 AM (IST)

    रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की पत्नी चारू चौधरी ने बुधवार शाम एक ट्वीट किया है। ट्वीट में चारू ने जयंत के 15 महीने पहले मंच से दिए गए उस बयान की याद दिलाई है जिसमें जयंत ने लोगों से पूछा था कि...

    Hero Image
    रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की पत्नी चारू चौधरी ने एक ट्वीट किया है।

    बागपत, जागरण संवाददाता। सपा-रालोद गठबंधन द्वारा टिकट वितरण के बाद रालोद नेताओं- कार्यकताओं में उपजे असंतोष के बीच रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की पत्नी चारू चौधरी ने बुधवार शाम एक ट्वीट किया है।

    ट्वीट में चारू ने जयंत के 15 महीने पहले मंच से दिए गए उस बयान की याद दिलाई है जिसमें जयंत ने लोगों से पूछा था कि अगर चुनाव हिंदू-मुस्लिम पर ही लड़ना है तो मुझे पहले ही बता दो मैं दिल्ली में, घर में ही खुश हूं। इसके बाद चारू ने लिखा है कि अब आप लोगों ने इतनी आफत क्यों मचा रखी है। अंत में चारू ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा है कि बड़े चौधरी के बिना ये पहला चुनाव है और आप लोगों के साथ की जरूरत है। इस संबंध में रालोद जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया ने चारू के ट्वीट की पुष्टि की है। गौरतलब है कि  चारू और जयंत चौधरी ने साल 2003 में शादी की थी। जयंत और चारू की दो बेटियों हैं, जिनमें से एक का नाम साहिरा और दूसरी का नाम इलेसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन है। गठबंधन की दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान होना है। 

    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और हापुड़ की 11 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है। कुल सात चरणों में यूपी में चुनाव होगा, जबकि परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा।

    पहले चरण में इन जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान

    • आगरा - 9
    • मेरठ -7
    • अलीगढ़ -7
    • बुलंदशहर - 7 सीटें हैं
    • शामली - 3
    • मुजफ्फरनगर - 6
    • गाजियाबाद -5
    • मथुरा - 5
    • बागपत - 3
    • हापुड़ - 3
    • गौतम बुद्ध नगर - 3

    Read More लठ खायें रालोद वाले और फल पाएं सपाई, दिल्ली में डटे रहे सिवालखास और छपरौली के लोग, रालोद मुखिया का जवाब

    यह भी पढ़ें: क्‍यों रालोद ने सहारनपुर से बागपत तक मचाया तूफान? जयंत सिंह के निवास पर प्रदर्शन, सपा भी निशाने पर


    नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी में खुले स्कूल, क्या छात्र-छात्राओं को भी जाना होगा; यहां जानिये- पूरी गाइडलाइन