Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU Meerut: पीएचडी में प्रवेश के आठ विषयों के परिणाम जारी, बीकाम का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट से देखें

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 03 May 2023 11:22 AM (IST)

    Chaudhary Charan Singh University सीसीएसयू में वर्तमान में भी विभिन्न विषयों के चल रहे हैं साक्षात्कार। विश्वविद्यालय की ओर से जैसे-जैसे रिजल्ट तैयार किया जा रहा है उसी क्रम में रिजल्ट अपलोड भी किया जा रहा है विभिन्न विषयों के अभ्यर्थी अपने परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।

    Hero Image
    Chaudhary Charan Singh University: छह साल बाद इस वर्ष पीएचडी में प्रवेश लिए जा रहे।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से करीब छह साल बाद इस वर्ष पीएचडी में प्रवेश लिए जा रहे हैं। मंगलवार को विश्वविद्यालय ने आठ विषयों के पीएचडी प्रवेश के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें गणित, अंग्रेजी, जूलाजी, डिफेंस स्टडीज, इकोनोमिक्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स और बाटनी के अभ्यर्थियों के परिणाम जारी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह साल बाद पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया

    गणित विषय में 17 छूट कैटेगरी यानी जेआरएफ नेट और एमफिल के अभ्यर्थी हैं। इसी तरह अंग्रेजी में प्रवेश परीक्षा के 20 अभ्यर्थी और छूट कैटेगरी के 40 अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला है। जूलाजी विषय में पीएचडी करने के लिए प्रवेश परीक्षा देने वाले 19 अभ्यर्थी और छूट कैटेगरी से 24 अभ्यर्थियों का नाम सूची में शामिल किया गया है। डिफेंस स्टडीज में प्रवेश परीक्षा से एक और नेट जेआरएफ के पांच अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इकोनोमिक्स में प्रवेश परीक्षा के 12 और नेट जेआरएफ आदि के 39 अभ्यर्थियों का नाम सूची में शामिल है।

    केमिस्ट्री में प्रवेश परीक्षा देने वाले दो और नेट जेआरएफ के 16 अभ्यर्थी हैं। फिजिक्स में नेट जेआरएफ आदि के 18 अभ्यर्थी और प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले 17 अभ्यर्थी हैं। वहीं बाटनी में प्रवेश परीक्षा से चयनित चार अभ्यर्थी और नेट, नेटजेआरएफ आदि के 25 अभ्यर्थियों को प्रवेश की अंतिम सूची में शामिल किया गया है।

    प्रयोगात्मक परीक्षक बने शिक्षकों को कार्यमुक्त करें कालेज

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर प्रणाली के दिसंबर 2022 और वार्षिक प्रणाली के प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए कालेजों के शिक्षकों को वाह्य व आंतरिक परीक्षक नामित किया गया है। कालेजों में भी चल रही परीक्षाओं का हवाला देते हुए कालेज प्रबंधन शिक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कार्यमुक्त करने में टालमटोल कर रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि यह उचित नहीं है।

    शिक्षकों के कालेज से कार्य मुक्त न होने पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं समय से पूरी नहीं हो सकेंगी, जिससे रिजल्ट जारी करने में देर होगी। उन्होंने सभी कालेजों को ऐसे सभी शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया है जो प्रयोगात्मक में परीक्षक बनाए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे शिक्षकों को आनड्यूटी समझा जाए, छुट्टी पर न माना जाए।

    सीसीएसयू ने जारी किए चुनौती मूल्यांकन के परिणाम

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एक मई तक मिले चुनौती मूल्यांकन के आवेदनों के सापेक्ष परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें आवेदन संख्या 704 से 767 तक के परिणाम हैं। परिणामों में बीएएमएस, एमबीबीएस, बीडीएस, बीए के परिणाम हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपने परिणाम देख सकते हैं।

    प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीए तृतीय वर्ष की वार्षिक प्रणाली की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों के लिए 36 परीक्षा प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    सीसीएसयू ने घोषित किया बीकाम का परीक्षा परिणाम

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने संबद्ध कालेजों एवं संस्थानों का बीकाम एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, बीकाम (आनर्स) तृतीय सेमेस्टर (कालेज कोड 1202) दिसंबर-2022 की परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अश्वनी कुमार ने बताया कि यह विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर तीन मई से उपलब्ध रहेगा। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।