मेरठ में चेन पहनकर नहीं घूम सकते... पता होता तो पर्स में रख लेती, महिला ने कहा- नहीं भूल पा रही वो वाक्या
मेरठ में एक महिला से चेन लूट की घटना ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़िता पुष्पा जोशी अपनी बहनों के साथ मंदिर जा रही थी जब यह घटना घटी। बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया जिससे पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत है और पुलिस जांच में जुटी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बाइकर्स गिरोह का खौफ महिला के जहन से निकल नहीं पा रहा हैं। चेन लूट के बाद पुष्पा जोशी बहन माया और बीना के संग वापस घर लौट गईं। घर पहुंचने के बाद भी हांप रही थीं। पुष्पा जोशी का कहना है कि परिवार के समझाने के बाद कुछ समय के लिए तस्सली जरूर मिलती हैं, पर वह वाकया बार बार मेरी आंखों के सामने आ जाता हैं।
बाइक पर बैठे बदमाश ने पीछे झपट्टा मारा। चलते-चलते मुंह के बल गिर गईं, जब तक पुष्पा सड़क से उठीं, तब तक बदमाश काफी दूर चले गए थें। पुष्पा का कहना था कि संयोग रहा कि बदमाशों ने तमंचा नहीं दिखाया, जिस तरह से बाजार में घूम रहे थे। उससे साफ है कि बदमाश काफी देर से लूट की प्लानिंग कर रहे थे।
मंदिर के बजाय घर लौट गईं तीनों बहन
पुष्पा जोशी से चेन लूट की घटना के बाद तीनों बहन औघड़नाथ मंदिर नहीं जा सकीं, जबकि दो बजे सदर बाजार पहुंची थीं, तभी से औघड़नाथ मंदिर में जाने की बात कहीं जा रही थीं। इसी लिए तीनों बहनें पैदल ही घर से मंदिर के निकल शाम छह बजे निकली थीं।
पुष्पा जोशी का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि मेरठ में चेन पहनकर नहीं घूम सकते, तब चेन को पहले ही उतारकर अपने पर्स में रख लेती। हेमचंद के परिवार ने भी यह जानकारी नहीं दी। उनका कहना था कि नैनीताल के बाजार से लेकर मंदिर में हमेशा चेन पहनकर गईं हूं। स्कूल में भी चेन पहनकर ही जाती थी। कभी कोई चेन लूट की घटना नहीं हुई।
पुलिस दिन में गश्त करती तो, बाइक पर नहीं घूमते बदमाश
सदर बाजार और आबूलेन में बाइक सवार बदमाश काफी देर से घूम रहे थें। यदि सदर बाजार पुलिस दिन में गश्त करती, तब बदमाश वारदात नहीं कर पाते, जबकि घटना स्थल से सदर बाजार चौकी की दूरी महज 200 मीटर हैं, चौकी के सामने से बदमाशों की बाइक निकल कर भी जा रही है। यदि पुलिस बाजार में गश्त करती, तब बदमाश वहां पर घूमने की हिम्मत तक नहीं दिखा पाते।
तीन दिनों से छह से नौ तक चेकिंग अभियान चल रहा
पुलिस की चेकिंग का हाल देखिए, तीन दिनों से शहर में छह से नौ बजे तक चेकिंग अभियान चल रहा है। कप्तान चेकिंग में लापरवाही पर फूलबाग चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर चुके हैं, उसके बाद भी शुक्रवार को चेकिंग में कोई सुधार नहीं दिखाई दिया। लूट के बाद जरूर पुलिस हरकत में आई और बाइक सवार की चेकिंग को लेकर दो से ज्यादा वाहनों को चेक किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।