यूजी व पीजी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 से
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में यूजी और पीजी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों और नोडल केंद्रों में कुछ बदलाव किए हैं। बीडीएस सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होंगी। गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के कारण 25 नवंबर को विश्वविद्यालय में अवकाश रहेगा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू होंगी। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की एनईपी-2020 की यूजी एवं पीजी तथा परंपरागत पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू हो रही हैं। परीक्षा की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए एक केंद्रों और दो नोडल केंद्रों में परिवर्तन किया है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची गत 15 नवंबर को जारी की थी।
अब एक केंद्र में परिवर्तन किया गया है। इनमें धन सिंह गुर्जर कालेज लोनी गाजियाबाद के लिए मान्यवर कांशीराम राजकीय डिग्री कालेज लोनी गाजियाबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। अब इसके स्थान पर एलआर कालेज साहिबाबाद गाजियाबाद को बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसी तरह दो नोडल केंद्रों में भी परिवर्तन किया गया है।
चेतराम शर्मा कालेज आफ एजुकेशन सेक्टर 45 नोएडा व रामा देवी कन्या महाविद्यालय सेक्टर-61 नोएडा के लिए मिहिर भोज पीजी कालेज दादरी ग्रेटर नोएडा को नोडल केंद्र बनाया था। अब एमएमएच पीजी कालेज गाजियाबाद को नोडल केंद्र बनाया गया है। श्रीकृष्णा महाविद्यालय बालैनी बागपत के लिए एमएम डिग्री कालेज खेकड़ा बागपत को नोडल केंद्र बनाया गया था। इसके स्थान पर एनएएस पीजी कालेज मेरठ को नोडल केंद्र बनाया गया है।
सीसीएसयू में 25 को अवकाश : सीसीएसयू में शासन के निर्देश पर गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को रहेगा। कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव ने यह आदेश जारी किए हैं। कालेज प्राचार्यों को भी इस बारे में सूचना भेजी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।