Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू का इन व‍िषयों का रिजल्ट घोषित, साइट पर देख सकते हैं

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 07:00 AM (IST)

    CCSU results for these subjects declared चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एमए शिक्षा अर्थशास्त्र अंग्रेजी हिंदी इतिहास गणित उर्दू राजनीति विज्ञान संस्कृत समाजशास्त्र प्रथम वर्ष एमकाम प्रथम वर्ष व्यक्तिगत स्पेशल बैक पेपर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

    Hero Image
    सीसीएसयू का इन व‍िषयों का रिजल्ट घोषित।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एमए शिक्षा, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गणित, उर्दू, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र प्रथम वर्ष, एमकाम प्रथम वर्ष व्यक्तिगत स्पेशल बैक पेपर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

    15 जनवरी को अंग्रेजी की आरडीसी

    चौ. चरण सिंह विवि में 15 जनवरी को अंग्रेजी विषय की आरडीसी है। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. विकास शर्मा ने बताया कि प्री पीएचडी के छात्र- छात्राएं अपनी सिनोप्सिस के साथ अंग्रेजी विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

    आइआइटी से सीसीएसयू का करार, सीसीएसयू में छात्रों को मिलेगा तकनीकी लाभ

    चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को आइआइटी रुड़की से करार किया। विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग से इलेक्ट्रानिक्स व आइसीटी एकेडमी के साथ यह पहला एमओयू साइन हुआ है। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा कि आइटी ट्रेनिंग, कौशल विकास और स्टार्टअप के लिए यह महत्वपूर्ण एमओयू होगा। विज्ञान के साथ इंजीनियरिंग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। शिक्षकों को भी तकनीकी के क्षेत्र में नए - नए कोर्स की ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी। नई शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास के लिए यह करार उपयोगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी रुडकी के प्रोफेसर प्रो. संजीव मन्हास ने बताया कि एमओयू से भारत सरकार की डिजिटलाइजेशन को भी महत्वपूर्ण मिलेगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस और क्लीन ऊर्जा जैसे विषयों पर शोध अनुसंधान और ट्रेनिंग करने का अवसर मिलेगा। प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला, भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. वीरपाल सिंह, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. संजीव, प्रो. अनुज कुमार आदि रहे।